नई दिल्ली । सैंकड़ों सालों का इंतजार आज खत्म हो जाएगा। थोड़ी ही देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर निर्माण की पहली नींव रखेंगे। वहीं इसे लेकर पूरे देश में खुशी का माहौर है। देश तो देश विदेशों में भी राम नाम की गूंज सुनाई दे रही है।
अमेरिका में जय जय श्री राम
अमेरिका के वॉशिंगटन में भारतीय समुदाय के लोग सुबह से ही जुटने लगे हैं। यहां लोग भगवा ध्वज लेकर पहुंचे। अमेरिका में रहने वाले हिंदुओं ने भी वहां के मंदिरों में विशेष पूजा की व्यवस्थाएं की हैं। यहां कई जगहों पर अयोध्या के भूमि पूजन को बड़ी स्क्रीन लगाकर अमेरिका में भी देखा जाएगा। यूएस में बड़ी संख्या में हिंदू रहते हैं, जिन्होंने अयोध्या में होने वाले पूजन को सेलिब्रेट करने के लिए तैयारियां की हैं। पूजन के बाद वे लोग घरों में दीपक जलाएंगे।
ट्रकों पर लगाई गई LED
यूएस के वॉशिंगटन डीसी और उसके आसपास के शहरों में रहने वाले भारतीय-अमेरिकियों ने कहा कि श्री राम मंदिर के भूमि पूजन को सभी को दिखाने के लिए हमने एक ट्रक पर एलईडी डिस्प्ले लगाई है। जो मंगलवार रात कैपिटल हिल और व्हाइट हाउस के आसपास घूमेगी।
टाइम्स स्क्वायर में भी उत्सव
न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वॉयर में Ram Temple Ground breaking Celebrations होने जा रहा है। यह समारोह बुधवार शाम 7.30 बजे यहां शुरू होगा। राम जन्मभूमि शिलान्यास सेलिब्रेशन कमेटी (यूएसए) के चेयरमैन जगदीश सेवहानी के मुताबिक, 5 अगस्त की शाम को यहां दीप प्रज्जवलन कार्यक्रम है और भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद