भिलाईनगर, अमन ताम्रकार । संयंत्र के जनसम्पर्क विभाग में कार्यरत् उदय सिंह हिरवानी हिन्दी दिवस-2020 के अवसर पर संयंत्र द्वारा उत्कृष्ट हिन्दी कार्य हेतु उन्हें इस वर्ष का राजभाषा विशिष्ट सेवा सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (वक्र्स) राजीव सहगल द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) राकेश एवं महाप्रबंधक (एलए एवं पीआर) जेकब कुरियन विशेष रूप से उपस्थित थे।
विदित हो कि, विभाग में कार्यरत् उदय सिंह हिरवानी ने लगभग बीते 12 वर्षों में हिन्दी में कार्य संपादित करने में उत्कृष्ट योगदान दिया है।
हिरवानी इससे पूर्व हिन्दी राजभाषा टंकण प्रतियोगिता के चार बार के विजेता रहे हैं। पूर्व में भी हिरवानी को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए व्यक्तिगत नेहरु पुरस्कार तथा जवाहरलाल नेहरु समूह पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उनके इस उपलब्धि पर जनसम्पर्क विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने उन्हें हार्दिक बधाई दी।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद