■ किसानों और जनता जनार्दन को बताने के लिए संसद किसान चौपाल का कार्यक्रम हुआ संपन्न
बेमेतरा । साजा विधानसभा के ग्राम बोरी में नए कृषि विधेयक से किसानों को होने वाले लाभ के बारे में सभी किसानों और जनता जनार्दन को बताने के लिए संसद किसान चौपाल का कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग लोकसभा के लोकप्रिय सांसद श्री विजय बघेल जी साजा धमधा विधानसभा के पूर्व विधायक श्री लाभचंद बाफना जी शामिल हुए, उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्री विजय बघेल जी ने कहा किसान हितैषी बनने वाली कांग्रेस सरकार इन 2 सालों में अपना एक भी घोषणा पत्र में किया वादा पूरा नहीं किया है चाहे वह पूरा करजा माफ की बात हो चाहे शराबबंदी की बात हो बेरोजगारी भत्ता से लेकर महिलाओं को सम्मान राशि बुजुर्गों को पेंशन ऐसे अनेकों लोकलुभावन घोषणा करके सरकार में आए हैं लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं कर पाए है।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार द्वारा किसानों के हित के लिए बनाए गए नए कृषि बिल को लेकर भी अफवाह फैलाया जा रहा है जबकि यह कृषि बिल किसानों को स्वतंत्रता देने वाला उनकी आय दुगुना करने वाला, उनके फसल की उचित कीमत दिलाने के लिए बनाया गया है, आने वाले समय में किसान अनेक प्रकार के फसल लेने में आसानी होगी, उनके लिए उचित बाजार उपलब्ध कराया जाएगा अनेकों जगह फूड पार्क की स्थापना की जाएगी, स्टोरेज की क्षमता बढ़ाई जाएगी, अनुबंध कृषि करने के लिए भी किसानों का हित में 3 दिन के भीतर उनको फसल की राशि प्रदान की जाएगी, कुछ विवाद होने पर 30 दिन के भीतर उनके निराकरण करने का प्रावधान है, श्री लाभचंद बाफना जी ने कहा कि नया कृषि विधेयक किसानों को स्वावलंबी बनाएगा और उन्नत कृषि करने के लिए प्रेरित करेगा, किसानों को अपना फसल राज्य या राज्य के बाहर कहीं पर भी बेचने की स्वतंत्रता मिलेगी, कांग्रेस के लोगों के द्वारा हर अच्छे विधेयक का खाली विरोध और दुष्प्रचार किया जाता है जबकी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा है की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसल की खरीदी चालू रहेगी, सोसाइटी बंद नहीं होगी फिर भी खाली किसानों को झूठ और अफवाह फैलाने का प्रयास किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने जब 370, 35A हटाया, कश्मीर और लद्दाख को अलग नया केंद्र शाशित प्रदेश बनाया तब भी इन्ही लोगो के द्वारा दुष्प्रचार किया गया, नोटबंदी, तीन तलाक , जीएसटी, श्री राम मंदिर के मुद्दे को लेकर कितना अफवाह फैलाया गया लेकिन श्री नरेंद्र मोदी जी के ऐतिहासिक निर्णय से आज पूरे देश में अमन चैन और शांति है उनके दूरगामी सोच के कारण आज हमारा देश कोरोना महामारी से लड़ने में सक्षम हो पाया हैं, उनकी दूरगामी सोच के कारण आज हिंदुस्तान के सभी घर में शौचालय का निर्माण हुआ, उज्जवला योजना से गैस कनेक्शन दिया गया, प्रधानमंत्री आवास योजना से लाखो मकाम बनाए गए, दुर्गम क्षेत्रों में भी बिजली पानी की व्यवस्था की गई, किसान सम्मान निधि से देश के करोड़ों किसानों को ₹6000 सीधे उनके खाते में जमा किया गया , विश्व में भारत को नई पहचान दिलाते हुए दुश्मन देशों के सामने भारत को मजबूत किया, ऐसे महापुरुष के द्वारा किसानों के हित में लाया गया नया कृषि विधेयक किसानों के लिए नई सौगात है।
इस अवसर पर श्रीमति पुष्पा साहु सांसद प्रतिनिधि,श्री जितेन्द्र साहु जिला पं. सदस्य,प्रशांत वर्मा पूर्व जनपद अध्यक्ष,श्रवण देशमुख मण्डल अध्यक्ष,पवन शर्मा पूर्व मंडल अध्यक्ष,अजय उमरे पूर्व मण्डल अध्यक्ष,कृष्णा पटेल महामंत्री,अरविन्द पटेल,विजय सेन,सूरज देशमुख,बलदाऊ निर्मलकर,भोमराज जैन,डी आर साहू,अवध दाऊ,राजेंद्र पटेल,निरंजन मढ़रिया,डॉ जोहन वर्मा,इंद्रविजय ताम्रकार,तोरण डहरिया,संजय वर्मा,सीताराम पटेल,तुकाराम देशमुख,बुधराम साहू,पुनीत गुप्ता,केशव पटेल,राजेश पटेल,शुभम मानिकपुरी,दिनेश पटेल,भोलाराम पटेल,नरेंद्र देशमुख,ग्राम बोरी के सरपंच प्रभारी राजकुमार देवांगन सहित बोरी क्षेत्र के सैकड़ो किसानबन्धु वभाजपा कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
@अरविंद पटेल +91 97704 04949
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद