BEMETARA : ग्राम पंचायत झिरिया तुमा, आन्दू बालसमुंद चंदनु में बन्देली का आतंक

◆ 3000 से ज्यादा बन्देली क्षेत्र में ग्रामीणों ने लगाई जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी से गुहार

◆ प्रज्ञा निर्वाणी ने की संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे से चर्चा कलेक्टर को भी लिखा पत्र

◆ बन्देली मुक्त गाँव अभियान 10 से:प्रज्ञा निर्वाणी

बेमेतरा । जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी से बन्देली आतंक मुक्ति के लिए ग्रामीणों ने लगाया गुहार, गांवो में हजारों की संख्या में बन्देली से तंग है क्षेत्र के किसान, बन्देली अकेले दुकेले किसानों को देख सिंग से आक्रमण कर देती है बालसमुंद के सरपंच गायत्री साहू ने बताया कि अंचल में 2/3 किसानों की पूर्व में मौत भी हो चुकी है , बन्देली झुंड के झुंड आते हैं खेत मे चलकर फसल  बर्बाद कर देते है,रात को रखवाली करना मुश्किल हो गया है जिस खेत से जाते हैं खेत के फसल खराब हो जाती है,इन्हें सरकार पकड़ कर जंगलों में छोड़ने का प्रबंध करे।

इनकी दौड़ाने की रफ्तार हिरण जैसे होती है, गांव वालों के बस से बाहर है बन्देली को पकड़ पाना,इनके चलने से खेत के मेढ़ टूट जाते हैं,अरहर और धान की फसल में भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है,150 से 200 के झुंड में एक साथ हमारे खेतो में घुस जाते है,अगर इन्हें आग जला कर तीन या ढोल बजा का सब मिलकर  गांव से बाहर करे तो दूसरे गांव को बर्बाद कर देंगे, फारेस्ट विभाग के विशेष गाड़ियों से इन्हें प्रशिक्षित कर्मचारियों और जाल रस्से के माध्यम से जंगलों में छोड़ा जाय पूरे अंचल के किसान बन्देली के आतंक से परेशान हैं, भन्सुली के युवा किसान खिलेश्वर वैष्णव ने कहा कि बन्देली से मुक्ति पा लेना सिर्फ गांव वालों के बस की बाहर की बात है,कई बार  दुपहिया वाहन चालक को गिरा देते हैं,झिरिया के पूर्व सरपंच विनोद तिवारी ने कहा कि प्रशासन से पहले भी कई बार गुहार लगाई गई है लेकिन प्रशासन को किसानों की समस्या समस्या नही लगती।

जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे को इस समस्या से अवगत कराया साथ ही साथ कलेक्टर बेमेतरा से शीघ्र ही इस विषय मे बन्देली मुक्ति कार्यक्रम चलाने को कहा है।

आन्दू ग्राम पंचायत के सरपंच अश्वनी जोशी ने बन्देली से गांव को मुक्त कराने जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी से ग्रामीणों के साथ मुलाकात करी,  जिला पंचायत सदस्य ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि 10 अक्टूबर से बन्देली मुक्त गांव अभियान चलाया जाएगा और क्षेत्र को बन्देली के आतंक से मुक्त कराया जाएगा...

प्रज्ञा निर्वाणी, सदस्य जिला पंचयत - बेमेतरा

Post a Comment

0 Comments

Contact Form