BEMETARA : सांसद विजय बघेल का आमरण अनशन जारी, समर्थन में पाटन पहुँचे पूर्व विधायक अवधेश सिंह चंदेल


बेमेतरा । प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने आंदोलन का शंखनाद कर दिया है, इस आंदोलन को लेकर स्वयं दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल आगे बढ़ रहे हैं। लगातार चार दिनों से आमरण अनशन पर बैठे विजय बघेल अपने कार्यकर्ताओं के सम्मान और सुरक्षा के लिए लड़ रहे हैं। वहीं पाटन अब भारतीय जनता पार्टी के लिए मुख्य केंद्र बन चुका है तमाम भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता विजय बघेल को समर्थन देने के लिए प्रदर्शन स्थल पर पहुंच रहे हैं इसी कड़ी में 17 अक्टूबर को विजय बघेल जी के समर्थन में पहुँचे बेमेतरा के पूर्व विधायक अवधेश चंदेल छत्तीसगढ़ के पाटन में शराब बंदी को लेकर भाजपा सांसद विजय बघेल द्वारा शुरू किया गया आंदोलन अब आमरण अनशन में तब्दील हो गया है। विजय बघेल अपने समर्थकों को शराब लूटने का आरोप लगाकर पुलिस द्वारा जेल भेजे जाने के विरोध में पाटन में लगातार चौथे दिन आमरण अनशन पर बैठे हैं। जिसे लेकर राजनीति गरमा गई है।


दरअसल बीते पांच अगस्त को (जामगांव एम)स्थित शराब की दुकान को लॉकडाउन के दौरान बंद करने की मांग को लेकर भाजपाइयों व ग्रामीणों ने (जामगांव एम) में धरना प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन में दुर्ग सांसद विजय बघेल भी शामिल थे। इस दौरान यहां अंग्रेजी शराब की दुकान में शराब खाली करने आई एक गाड़ी से कुछ लोगों ने शराब लूट ली थी। इसके बाद अमलेश्वर पुलिस ने देर शाम इस मामले में भाजपा नेता लोकमणि चंद्राकर, सांसद प्रतिनिधि राजा पाठक व जितेंद्र सेन सहित कुल 11 लोगों के खिलाफ शासकीय सम्पत्ति को लूटने व नुकसान पहुंचाने, शराब की लूट का मामला दर्ज कर लिया था। इसके बाद इस प्रकरण में 13 अक्टूबर को तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी से भड़के सांसद विजय बघेल व अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने पाटन में पहले धरना प्रदर्शन कर इनकी रिहाई की मांग की। जब प्रशासन ने इन्हें छोड़ने में असमर्थता जताई तो शाम को सांसद आमरण अनशन पर बैठ गए। सांसद बघेल का आमरण अनशन लगातार जारी रहा। इन सबके अलावा सांसद विजय बघेल की पत्नी श्रीमती रजनी बघेल ने भी धरना स्थल पर सुबह से ही मोर्चा खोल रखा था । जिसकी वजह से महिला कार्यकर्ताओं की काफी भीड़ आज अनशन स्थल पर देखने को मिली । विजय बघेल के धरने पर बैठने के बाद से दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के दूर दराज गांव से भी कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ समर्थन देने पहुंच रही हैं ।


समर्थन में पहुँचे बेमेतरा के पूर्व विधायक अवधेश चंदेल जी आमरण अनशन में लोगो को संबोधित करते हुए कहते है ये छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार की नीति,नियत दोनों बिगड़ चुकी है ये  अब हम चुप बैठने वाले नही है ये जो पाटन विधानसभा से चिंगारी लगी है वो पूरे प्रदेश आग की तरह फैल रही है सभी कार्यकर्ता एक साथ पाटन नही पहुँच सकती है तो वो अपने अपने ब्लॉक में  सांसद विजय बघेल के समर्थन में धरना में बैठे रहे है 16 अक्टूबर को बेमेतरा जिला के बेरला,बेमेतरा,साजा,नवागढ़ में धरना प्रदर्शन हुआ जिसमें स्वयं मैं बेमेतरा,बेरला में शामिल हुआ आप अकेले नही है पूरा छत्तीसगढ़ भाजपा आपके साथ है।
  हम अपने किसी भी कार्यकर्ता के ऊपर हो रहे अत्याचार नही सहेंगे चाहे उसके लिए हमे सड़क की लड़ाई लड़ना पड़े लड़ेंगे ये छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार की निरंकुशता एवम लापरवाही पूर्ण लचर कानून व्यवस्था की स्थिति के कारण समूचा प्रदेश अपराधियो की गिरफ्त में आ चुका है।महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाएं बढ़ रही है,पत्रकार के साथ बदसलूकी व हमले हो रहे है,कर्मचारियों के साथ मार पीट हो रहे है अपराधियो का हौसला इतना बुलंद है कि अबोध बच्चियों-नाबालिक बेटियों के साथ  पाशविक दुष्कर्म हो रहे है और प्रदेश सरकार का इस पर नियंत्रण नही हो पा रहा है।समूचा प्रदेश नशे की गिरफ्त में है।नशीली दवाओं का व्यपार उसकी तस्करी और नशा पार्टीयो का आयोजन आम बात हो चुकी है इसके अलावा हत्या लूट दबंगई की घटनाओं में दिन प्रतिदिन इजाफा हो रहा है।


प्रदेश कांग्रेस सरकार राजनीतिक द्वेष वश भाजपा जनप्रतिनिधियों की भी अवेहलना कर प्रताड़ित कर रही है।अंत मे कहते है जब तक हमारे कार्यकर्ताओं को निः शर्त रिहाई नही करते तब तक हम  सांसद विजय बघेल के साथ लड़ाई लड़ते रहेंगे भाजपा कि कोई भी कार्यकर्ता को डरने की जरूरत नही है हम सब को इस कांग्रेस सरकार के खिलाफ एक होकर लड़ाई लड़नी है हम आपके साथ है इस दमनकारी नीति अराजकता फैलाने वाली सरकार ज्यादा दिन नही चलने वाली है।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form