4 (क) जुआ एक्ट के तहत चौकी देवकर एवं थाना साजा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही - 04 प्रकरण में 04 आरोपियो से नगदी रकम 15,300/- रू. एवं सट्टा – पट्टी, डांट पेन को जप्त


बेमेतरा । पुलिस अधीक्षक बेमेतरा दिव्यांग पटेल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक विमल कुमार बैस व एसडीओपी ममता देवांगन के मार्गदर्शन में थाना/चौकी प्रभारियो के द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनाँक 28.10.2020 को थाना साजा पुलिस को जरिये मुखबीर के सुचना मिली कि ग्राम कोदवा के पास में आम जगह पर अंको पर से रूपया-पैसो का हार-जीत का दाव लगाकर सट्टा- पट्टी लिख रहे है कि सूचना पर थाना साजा एवं देवकर स्टाफ मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया ।



आरोपियो को अंको पर से रूपया-पैसो का हार-जीत का दाव लगाकर सट्टा- पट्टी लिखते रंगे हाथो पकडे गये। जिसमें 04 प्रकरण में 04 आरोपियो 1. ज्ञानदास पिता अवधदास सतनामी साकिन चिखला 2. आत्माराम पिता महाजन सतनामी उम्र 40 साल साकिन चिखला 3. टिकम धोबी पिता पंचुराम धोबी उम्र 45 साल साकिन कोदवा 4. अनवर खान पिता जालुददीन खान उम्र 45 साल साकिन कोदवा थाना साजा जिला बेमेतरा उपरोक्त सभी आरोपियो के कब्जे से नगदी रकम 15,300/- रूपये एवं सट्टा – पट्टी, डांट पेन  को जप्त कर  4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।



उपरोक्त कार्यवाही में थाना साजा प्रभारी निरीक्षक हरप्रसाद पांण्डेय, चौकी देवकर प्रभारी उप. निरीक्षक बी. आर. ठाकुर, सउनि सुभाष सिंह, सउनि गौकरण वर्मा, आरक्षक गोपाल सिंह, येमन बघेल, रामकुमार भारती, संतोष धीवर, मुकेश पाल, श्रवण वर्मा, दीनानाथ यादव, दुर्गेश तिवारी एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय भुमिका रही।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form