बेमेतरा । नवागढ़/सम्बलपुर ब्लॉक के ग्राम खेड़ा सहित आसपास के किसानों ने बे मौसम बारिश व फसल मे बीमारी से हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति राशि दिलाने किसान नेता हरिकिशन कुर्रे से गुहार लगाई है। जिसपर किसान नेता हरिकिशन कुर्रे द्वारा किसानों को बताया गया कि क्षतिपुर्ति व मुआवजा राशि कि मांग मेरे द्वारा नवागढ़ अनुविभागिय अधिकारी राजस्व जगन्नाथ वर्मा को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर किया गया है। उक्त ज्ञापन में किसान हित को ध्यान में रखते हुए क्षतिपूर्ति राशि का मांग किया गया है जिसे किसानों ने एक स्वर में सराहा है।
ज्ञात हो कि ग्राम खेड़ा सहित आसपास के किसानों द्वारा बड़े पैमाने पर महामाया धान की फसल लिया जा रहा है। जो बेमौसम बारिश व तेज हवा के कारण धान की खड़ी फसल पुरी तरह गिर गई। जिससे धान की बालिया पानी में डुबकर खराब हो गई। जो किसानों के लिए नुकसानी का बड़ा कारण साबित हो रहा है। जिसके चलते किसान बहुत परेशान है। ऐसे में किसान प्रदीप बंजारे, बुधराम लहरी, गोरेलाल, रामकुमार,राजेन्द्र लहरे , मकरध्वज,पूनदास, महेंद्र बंजारे,परमेश्वर ढेलूदास, श्यामदास बंजारे एवं अन्य ने शासन प्रशासन से एक स्वर में मांग किए हैं कि जल्द से जल्द उन्हे फसल नुकसान का सर्वे कर उचित क्षतिपूर्ति एवं मुआवजा राशि प्रदान किया जाए।
किसानो ने यह भी बताया कि जब पानी व तेज़ हवाओं से धान की बालिया पानी में गिर गई थी। तो किसानों ने बिमारी देखकर दवा का छिड़काव किया था। जिसके बावजूद बिमारी की समस्या का निदान नहीं हो पाया। नतीजतन दिनों- दिन बिमारी व बदरा की समस्या बढती चली गई | इस तरह किसानों को इस वर्ष भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद