BEMETARA : विधायक आशीष छाबड़ा के अथक प्रयास से बनेगी बाईपास सड़क

बेमेतरा । विधायक आशीष छाबड़ा के अथक प्रयासों का प्रतिफल बेमेतरा नगर की जनता तथा समूचे विधानसभा को मिलने जा रहा है,विधायक आशीष छाबड़ा के प्रयासों से बन रही लोलेसरा- ढोलिया- बिलई-भोईनाभाठा-पिपरभठा -चोरभट्टी लिंग रोड़ को राज्य सरकार ने बायपास सड़क में परिवर्तित करने का निर्णय लिया है जिसके सम्बंध में मंत्रालय छत्तीसगढ़ शासन लोक निर्माण विभाग का आदेश प्राप्त है,जिसमे राज्य सरकार ने लिंक रोड़ हेतु पूर्व में राज्य सरकार द्वारा 19.88 करोड़ रुपये स्वीकृत किया गया था,जिसमे 36 पुलिया सहिय सड़क निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया था,जिसे राज्य सरकार ने विधायक आशीष छाबड़ा के लगातार राष्ट्रीय राजमार्ग के मापदण्ड अनुरूप बायपास सड़क की मांग पर निर्णय लेते हुये पुनरीक्षित राशि 49 करोड़ 98 लाख रुपये की स्वीकृति दी है जिसमे 35 के स्थान पर 46 पुल-पुलिया के निर्माण राष्ट्रीय राज मार्ग के माप दण्ड  अनुरूप किया जाएगा ज्ञात हो कि पुनरीक्षित सड़क 2 वे सड़क बनेगी तथा इस सड़क की चौड़ाई 12 मीटर होगी बेमेतरा शहर की सर्वाधिक प्रतीक्षित मांग बेमेतरा शहर के मुख्य मार्ग में फोर लेन सड़क निर्णाम एव बेमेतरा शहर से बायपास सड़क का निर्माण कार्य स्वीकृती हेतु विधायक आशीष छाबड़ा शुरू से ही कृत संकल्पित होकर लगातार भिड़े हुये थे जिसके परिणाम स्वरूप उन्होंने बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र को नये विकास पथ पर गतिमान किया है।



ज्ञात हो की इन दोनों सड़को के निर्माण से बेमेतरा शहर के भीतर से गुजरने वाले भारी वाहनों की संख्या में भारी कमी आयेगी तथा बेमेतरा में घट रही निरन्तर दुर्घटनाओं में भी भारी कमी आने की सभावना व्यक्त की जा रही है नगर के व्यवस्थित विकास में अब लोगों के द्वारा विधायक आशीष छाबड़ा द्वारा स्वीकृत कराये गये कार्यो की मुक्तकण्ड से प्रशंसा की जा रही हैं, यह भी कहा जा रहा है कि विधायक आशीष छाबड़ा ने मौत के पर्याय बन चुके बेमेतरा राष्ट्रीय राजमार्ग से बेमेतरा के कई  घरों के दीपक बुझने से बचा लिये अन्यथा हमेशा की तरह कई घरों के चिराग सड़क दुर्घटना के काल के मुंह में बलि हो चुके होते सड़को के बनने से दुर्घटना रुकने के साथ शहर का ट्रैफिक व्यवस्थित होगा बेमेतरा विधानसभा विकास के नये द्वार खुलेंगे जो अब तक न हो सका वह विधायक आशीष छाबड़ा के प्रयासों बने कर दिखाया स्वीकृती मिलने पर विधायक आशीष छाबड़ा ने इसका श्रेय बेमेतरा विधानसभा की आम जनता के साथ राज्य के मुखिया भूपेश बघेल एव लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू सहित कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे के द्वारा दिये गये अशीर्वाद को बताया जिससे शहर की महत्वाकांक्षी योजना आकार ले सकी

Post a Comment

0 Comments

Contact Form