13 जुआ एक्ट के तहत थाना बेमेतरा, नवागढ एवं दाढी पुलिस की कार्यवाही – 04 प्रकरण में 17 जुआडियानो से नगदी रकम 8,800/- रूपये व 52 पत्ती तास जप्त……
बेमेतरा । पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री दिव्यांग पटेल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री विमल कुमार बैस व एसडीओपी बेमेतरा श्री राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनांक 29.10.2020 को थाना बेमेतरा, नवागढ एवं दाढी पुलिस को जरिये मुखबीर के सुचना मिली कि ग्राम चारभाठा, छिरहा एवं टुरासेमरिया में कुछ लोग आम जगह पर रूपया-पैसो का हार-जीत का दाव लगाकर तास पत्ती से जुआ खेल रहे है कि सूचना पर थाना बेमेतरा, नवागढ एवं दाढी स्टाफ द्वारा गवाहो के साथ मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। जहां पुलिस को आते देखकर कुछ जुआडियान भाग निकले तथा आम जगह पर रूपये-पैसो का हार-जीत दांव लगाकर जुंआ खेलते जुआडियान रंगे हाथो पकडें गये। जिसमें अलग – अलग 04 प्रकरणों में 17 जुआडियानो 1. संजू टंडन 2. मिथुन मिर्चे 3. मनोज मिर्चे 4. सोमराज रात्रे 5. चंदन खुंटे साकिनान चारभाठा थाना बेमेतरा के कब्जे से 1,560/- रूपये व 52 पत्ती तास एवं 6. ओमप्रकाश निर्मलकर 7. महेश्वर मानिकपुरी 8. दौलत जयसवाल 9. सुरेश गोस्वामी सभी साकिनान छिरहा थाना दाढी के कब्जे से 1,240/- रूपये एवं 52 पत्ती तास तथा 10. कुलेश्वर ध्रव मोतिंमपुर 11. छोटु कुमार सेमरीया 12. सुमन जोशी साकिन झाझाडीह 13. राजेश कुमार साकिन रामपुर के कब्जे से नगदी रकम 3,140/- रूपये व 52 पत्ती तास एवं 14. रमेश बंजारे 15. टेकचंद बंजारे 16. परमेश्वर दास 17. नितेश बंजारे सभी साकिनान टुरा सेमरिया के कब्जे से नगदी रकम 2,860/- रूपये व 52 पत्ती तास जप्त किया गया। उपरोक्त 04 प्रकरणों में 17 जुआडियानों के पास एवं फण्ड से नगदी रकम 8,800/- रूपये व 52 पत्ती तास को 13 जुआ एक्ट के तहत जप्त कर कार्यवाही किया गया।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद