BEMETARA : बेरला ब्लॉक के मोहभट्टा के पैरावट में लगी आग, ग्रामीणों ने बुझाया



कोदवा ।  कोदवा समीप ग्राम मोहभट्टा में अचानक पैरावट में आग लगने का घटनाएं सामने आ रही है। बुधवार को ग्राम मोहभट्टा, कोदवा- बेरला मार्ग रॉड किनारे  मोहभट्टा निवासी मण्डल की बाड़ी में रखे पैरावट में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने तेजी से पूरी पैरावट व वहां रखे लकड़ी को अपने चपेट में ले लिया। इससे पहले की आग और बढ़ती निकट ही लोगों ने तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड,पुलिस को दी। लेकिन फायर ब्रिगेड ने मौके पर नही पहुँचा, आग से कितना नुकसान हुआ है इसका आंकलन नहीं किया जा सका है। आग कैसे लगी इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है।



फ़ोटो ~

Post a Comment

0 Comments

Contact Form