बेमेतरा । कोरोना काल में शराब की महंगी होने से इसके शौकीनों की जेब ज्यादा ढीली हो रही है।शराब की बोलतों पर प्रिंट एमआरपी से 20 से 30 रुपए तक अधिक दुकानदार ले रहे हैं। दुकान संचालक ग्राहकों से दाम बढ़ने का दावा कर रहे हैं।अधिक कीमत लेने पर कई शराब दुकानों में मदिरा प्रेमी सेल्समैन से उलझते देखे गए। शिकायत के बाद भी आबकारी का अमला नहीं पहुंचा। वहीं दुकानों के कर्मचारियों द्वारा शराब तय मूल्य से अधिक बेचने से क्षेत्र के मदिरा प्रेमी नाराज हैं। बेमेतरा जिले के बेरला नगर के आउटर में स्थित विदेशी शराब दुकानों के कर्मचारियों की ओर से ओवर रेट में शराब बेचने की खबर है। विदेशी मदिरा दुकान बेरला में शराब लेने वाले लोगों ने बताया कि (हाईवर्ड्स 5000) नाम का बियर जिसका कीमत 200 रुपए है जिसको 220 रुपए में बेचा जा रहा था। लोगों ने बताया कि शराब दुकानों में मांगे जाने पर बिल भी नही दिया जाता है। अंग्रेजी शराब को तय रेट से अधिक कीमत पर बेचा जा रहा है।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद