एन.एस.यू.आई के जि.कार्य अध्यक्ष सोनू साहू एवं एन.एस.यू.आई के कार्यकर्ता का इस मारपीट की घटना से कोई लेना देना नहीं: हितेश सिन्हा
दुर्ग | एनएस.यूआई दुर्ग शहर अध्यक्ष हितेष सिन्हा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि विगत दिनों जिला चिकित्सालय दुर्ग में हुई घटना से एन.एस.यू.आई के जि.कार्य अध्यक्ष सोनू साहू एवं एन.एस.यू.आई के साथी कार्यकर्ता का इस मारपीट की घटना से कोई लेना देना नहीं है। इस घटना में एन.एस.यू.आई के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को शड़यंत्र पूर्वक और बदलापुर के भावना से इसमें घसीटा जा रहा है। जो कि गलत है और हम इसका विरोध करते है। डाॅ जयंत चन्द्राकर और हाॅस्पिटल प्रषासन के द्वारा एन.एस.यू.आई संगठन और एन.एस.यू.आई. के अध्यक्ष सोनू साहू के उपर झूटा आरोप लगाया जा रहा है। उक्त कृत्य बदले की भावना से किया जा रहा है ऐसा प्रतीत होता है, क्योकि एन.एस.यू.आई के पदाधिकारी लगातार हाॅस्पिटल प्रषासन सी.एम.ओ निश्क्रिय डाॅक्टर जो हाॅस्पिटल में अपना मर्जी करते है। मरीज और उनके परिजन को परेषान करते है ईलाज के लिए बोले जाने पर मरीज के परिजन द्वारा रकम वसुला जाता है ऐसे डाॅ है जो समय में कभी हाॅस्पिटल नही पहुंचते ऐसे लापरवाही करने वाले डाॅक्टरों को एन.एस.यू.आई के पदाधिकारी लगातार विरोध करते है ऐसे बहुत से डाॅ है जिनका षिकायत पूर्व में किया जा चुका है। इसलिए इस घटना के लिए निश्क्रिय डाॅ पुलिस प्रषासन के उपर दबाव बनाकर हमारी एन.एस.यू.आई पदाधिकारियों के उपर जबरदस्ती एफआईआर दर्ज करवाकर गिरफ्तारी की मांग कर रहा है। हमारी सरकार एक संवेदनषील सरकार हैं इनकी छबि धूमिल किया जा रहा हमारी संगठन को बदनाम किया जा रहा है। डाॅ जयंत चन्द्राकर द्वारा जो बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं जो निराधार है सोनू साहू हाॅस्पिटल में मौजूद जरूर थे। सोनू साहू एक समाज सेवक और मद्दगार है हाॅस्पिटल से कोई मदद के लिए संपर्क करते है तो हाॅस्पिटल जाना पड़ता है उस दौरान भी साहू जी किसी के मदद के लिए पहुंचे थे मै चन्द्राकर द्वारा गाड़ी पार्किग के लिए पार्किग कर्मचारी से बहस हो रही थी, डाॅ चन्द्रकर द्वारा वहां पे बैठे कर्मचारी से द्वारा बार बार निवेदन करने से भी डाॅ गाली गलौज करते रहे जिससे कहासुनी बड़ गयी और वहां पे उपस्थित भीड़ ने उनके साथ मारपीट कि उसी बीच वहाॅ पे मौजूद
एन.एस.यू.आई दुर्ग जिला कार्यकारणी अध्यक्ष सोनू साहू ने मारपीट षांत कराने बीच बचाव में थे न कि मारपीट में जो डाॅ द्वारा मारपीट का आरोप लगा रहे वहां बिल्कुल भी गलत है साहू जी के ऊपर लगाया जा रहा आरोप और सी.सी.टी.वी फूटेज का निश्पक्ष जाॅच किया जायें और लगा रहे आरोप की पुश्टि कि जाये। षहर अध्यक्ष हितषे सिन्हा ने ये भी कहां कि हाॅस्पिटल में जो निश्क्रिय डाॅ है उनके खिलाफ भी कार्यवाही किया जाये और हम जल्द ऐसे निश्क्रिय डाॅक्टर के खिलाफ स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस.सिहदेव जी से कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग करेंगे।
षहर अध्यक्ष ने अपने षीर्श नेता सोनू साहू जी, अमन दुबे, और अपने कार्यकर्ता के ऊपर लगाया आरोप को झूठा बेबुनियाद बताया । भाजपा युवा मोर्चा द्वारा सोनू साहू को गुण्डा नेता बोलने की बात को गलत बताया सोनू साहू एन.एस.यू.आई के अच्छे पद में आसीन है जो लगातार छात्रों और आम नागरिकों के लिए कार्य करते है छात्रो की समस्या को तत्काल अवगत हो करके संगठन के पदाधिकारियों के साथ छात्रो की समस्या से निजात दिलाते हैं ऐसे युवा नेता के बारे में गलत अफवाह फैला कर इनकी छवि धूमि किया जा रहा है हम कांग्रेस की विचारधारा से चलते हे कांगेस हमे आम लोगो की समस्या दूर करने के लिए सिखाती हेै।
आम नागरिकों को पता है जिनके मुखिया खुद तड़ीपार और दंगा करवाते हैं, उनके भक्त कैसे होगे, साथ ही हास्पिटल के डाॅक्टर अपने पद का दुरूप्रयोग कर रहे है, इसलिए हमे सफाई देने की जरूरत नहीं की षहर में गुण्डागर्दी कौन कर रहा है।
एन.एस.यू.आई के शहर अध्यक्ष हितेष सिन्हा ने कलेक्टर महोदय जी और पुलिस अधीक्षक दुर्ग व नगर पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला जी से मिलकर निश्पक्ष जाॅच करने की जाॅच करने की मांग की है।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद