बेमेतरा: अंजोर रथ के माध्यम से कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव एवं यातायात नियमों को लेकर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा एवं अपर कलेक्टर बेमेतरा के नेतृत्व में लोगो को किया जागरूक

"अंजोर रथ" के माध्यम से कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव एवं यातायात नियमों को लेकर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा एवं अपर कलेक्टर बेमेतरा के नेतृत्व में लोगो को किया जागरूक
  

बेमेतरा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कोविड -19 के संक्रमण के प्रसार के रोकथाम हेतु रक्षात्मक उपायो को अपनाने एवं उसका पालन कराये जाने हेतु परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए तथा कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु बेमेतरा जिले में शासन, प्रशासन के दिशा निर्देशों के परिपालन में पुलिस प्रशासन और नगर पालिका के संयुक्त टीम अपने कर्तव्य पालन में लगा हुआ है इसके तहत आज दिनांक 24.11.2020 को पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री दिव्यांग पटेल एवं अपर कलेक्टर श्री संजय दीवान, अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री विमल कुमार बैस, सीएमओ बेमेतरा श्री होरी सिंह ठाकुर के नेतृत्व में थाना प्रभारी बेमेतरा निरीक्षक राजेश मिश्रा, रक्षित निरीक्षक/सुबेदार संजय सुर्यवंशी, कंट्रोल रूम प्रभारी सउनि संतराम मंडावी, यातायात बेमेतरा सउनि संतोष ध्रुर्वे, राजस्व निरीक्षक रवि श्रीवास्तव, स्वछता निरीक्षक श्री निवास द्विवेदी, श्री अशोक ठाकुर व अन्य स्टाफ के साथ मिलकर नगर के हृदय स्थल प्रताप चौक एसडीओपी बेमेतरा कार्यालय के सामने रोड में आने जाने वाले लोगो को कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण के बचाव एवं यातायात नियमों के संबंध में बैनर, पोस्टर के माध्यम से जागरूक किया गया। इस दौरान मास्क नही पहनने वाले 41 लोगो से 200-200 रूपये का कुल 8,200/- रूपये समझौता शुल्क लिया गया। साथ ही उन्हे मास्क भी दिया गया। 
        
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कोविड -19 के संक्रमण के रोकथाम एवं यातायात नियमों के लिए पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री दिव्यांग पटेल एवं अपर कलेक्टर श्री संजय दीवान, अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री विमल कुमार बैस, सीएमओ बेमेतरा श्री होरी सिंह ठाकुर द्वारा कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण से बचाव हेतु बेमेतरा शहर के मुख्य चौक-चौराहों, सार्वजनिक स्थानों में आम नागरिकों को शासन के दिशा-निर्देशों को पालन करने व नोवल कोरोना वायरस से बचने के लिए सतर्कता बरतने की अपील सभी आमजन से की गई। कोरोना वायरस विश्व मे एक गंभीर बीमारी के रुप मे उभर कर सामने आया है इसलिए हमें कोरोना वायरस से सतर्क रहने के साथ - साथ अफवाहो से भी बचना है। सैनेटाइजर व दो गज की दुरी एवं मास्क लगाकर अपने घर से बाहर निकले समझाईस दी गई।
 
      यातायात के नियमो व यातायात के सांकेतिक चिन्हो सड़क दुर्घटनाओ से बचने के तरीके बताये गये एवं बच्चो को बिना लायसेंस वाहन न चलाने, दोपहिया वाहन में तीन सवारी ना बैठने, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहन कर वाहन चलाने, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का उपयोग ना करने, साथ ही यातायात के नियमों का हमेशा पालन किये जाने एवं सभी को हेलमेट पहनने के लिए प्रोत्साहित किया गया। वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने की आवश्यकता को बताया गया व किसी भी वाहन को चलाने के लिए उस वाहन का रजिस्ट्रेशन कार्ड, इन्श्योरेंस एवं स्वयं का ड्राइविंग लाइसेंस होना कितना आवश्यक है, तथा इन सब में से एक के भी अभाव में कितना ज्यादा नुकसान हो सकता है इस संबंध में जानकारी दी गई।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form