बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने दिए ग्राम आन्दू को नवीन सेवा सहकारी समिति सहित 90 लाख रुपये की सौगात
बेमेतरा | बेरला ब्लाक के ग्राम आन्दू में आयोजित नवीन सेवा सहकारी समिति मर्या.उप केन्द्र सहित विभिन्न विकास कार्यो के लोकार्पण एव भूमि-पूजन कार्यक्रम में मुख्यअतिथ्य -बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा शामिल हुये...
समस्त ग्रामवासीयो द्वारा विधायक जी का मुख्य मार्ग से जगह जगह स्वागत करते हुए.फूलों की वर्षा करते,भारी अतिशबाजी के बीच गढ़वा बाजा के साथ भव्य स्वागत करते हुए मंच तक लाया गया... सर्वप्रथम विधायक आशीष छाबड़ा ने नवीन सेवा सहकारी समिति मर्या.आन्दू का फीता काट लोकर्पण किये एवं लोकनिर्माण विभाग द्वारा स्वीकृत बावनलाख-आन्दू मार्ग नाला पर पुलिया निर्माण कार्य 50 लाख,सरदा-रांका मार्ग से अतरगढ़ी/बूढ़ाजौग में आंगनबाड़ी एव स्कूल पहुँच मार्ग का निर्माण कार्य 19.99 लाख,शासकीय भवनों में पहुच मार्ग निर्माण कार्य के अंर्तगत हाईस्कूल भवन अतरगढ़ी में पहुँच मार्ग निर्माण कार्य 19.88 लाख रुपये का पूरे विधि-विधान से पूजा पाठ कर भूमिपूजन किये.
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि आज ग्राम आन्दू नवीन सेवा सहकारी समिति सहित विभिन्न विकास कार्यो का लोकपर्ण एव भूमि पूजन का कार्यक्रम रखा गया है,आज ग्राम आन्दू के लिए ऐतिहासिक स्वर्णिम दिन है,पिछले कुछ सालों से ग्राम आन्दू में धान खरीदी केन्द्र खोलें जाने की मांग किया जा राहा था,जिससे आस पास के किसानों को सरदा सोसायटी धान बेचने जाना पड़ता था,किसान साथियों को धान बेचने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था,अब किसान साथियों को धान बेचने के लिए सरदा जाना नही पड़ेगा,आन्दू में सेवा सहकारी समिति की स्वीकृति हो गई है,एक तारीख से ग्राम आन्दू में आस पास के गाँव बावनलाख,सिंगदेही,अतरगढ़ी,बूढ़ाजौंग के किसान साथियों की धान की खरीदी ग्राम आन्दू सोसायटी से खरीदी किया जायेगा,ये सब प्रदेश के मुखिया भुपेश बघेल के सोच से हो पा रहा है,सन 2000 में छत्तीसगढ़ अलग राज्य बना 2000 से 2003 तक प्रदेश में कांग्रेस पार्टी का सरकार था, धान खरीदी की सुरुवात कांग्रेस सरकार की देन है,छत्तीसगढ़ में धान खरीदी की सुरुवात कांग्रेस की सरकार ने चालू किया 2018 विधानसभा चुनाव के बाद पुनः छत्तीसगढ़ की जनता के आशीर्वाद से प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी प्रदेश के मुखिया भुपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश में सरकार जो काम कर रही है आप सब जानते है,सब से पहले प्रदेश में मुख़्यमंत्री बनने के बाद भुपेश बघेल ने सबसे पहले काम किसी काकज में हस्ताक्षर किये है सबसे पहले हमारे किसान साथियों के कर्जा माफी के काकज में हस्ताक्षर किये,2500 रुपये धान का समर्थन मूल्य पूरा देश मे किसी भी प्रदेश में धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपये नहीं दे रहे है,धान का समर्थन मूल्य अगर कोई दे रहे वो प्रदेश के सरकार भुपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की सरकार दे रहीं है,उसके पिछे का सोच है,प्रदेश के मुख्यमंत्री,मंत्रीगण, विधायगण किसान के बेटा है,किसानों के पीड़ा को अच्छे से जानते है समझते है,अन्नदाता किसान दिन रात मेहनत कर अन्न उगाते है,किसानो की पीड़ा को जो सझता है वो प्रदेश की कांग्रेस की सरकार है,मुख़्यमंत्री भुपेश बघेल का मनना है अगर प्रदेश में किसानों को आर्थिक दृष्टि से मजबूत होगा तभी प्रदेश मजबूत होगा,प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा बारी के तहत गोधन न्याय योजना की भी शुरुआत की गई है जिसका लाभ सीधा ग्रामीणों को हो रहा है
गोधन न्याय योजना से बेरला ब्लॉक के रामपुर भाड़ के चरवाहा रमेश यादव की अर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है । रमेश यादव रोज 800 से 1000 रुपए के गोबर बेच लेते हैं.. करीब 2 माह में उन्होंने 55 हजार रुपये कमाए है जिसकी मोटरसाइकिल ली है और आगे इन पैसों से दूध डेयरी का काम शुरू करेंगे,और ऐसी ही सैकड़ों लाभकारीयोजनाओं के लिए छत्तीसगढ़ सरकार का हृदय से उल्लेखनीय है कि गोधन न्याय योजना का उद्देश्य पशुपालन को बढ़ावा देने के साथ-साथ कृषि लागत को कम करना और भूमि की उर्वरा शक्ति को बढ़ाना है। इस योजना से पर्यावरण में सुधार के साथ-साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सकारात्मक बदलाव आएगा। गोधन न्याय योजना से विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर भी बढेंगे
इस अवसर पर हीरा देवलाल वर्मा अध्यक्ष जनपद पँचायत बेरला,तोरण नायक,कविता साहू पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत बेमेतरा,रामेस्वर देवांगन अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेरला,विजय पारख, तखत साहू,नवाज मुंशी खान उपाध्यक्ष जनपद पँचायत बेरला,रीता पाण्डे पूर्व पार्षद,इन्द्रचन जैन,सच्चिदानंद मिश्रा, पुष्पा टंकेश साहू सभापति जिला पंचायत बेमेतरा,हेमंत वैष्णव सदस्य जनपद पंचायत बेरला,मौजीराम साहू,श्यामलाल साहू,हरिराम साहू,लीला दिवाकर सरपँच आन्दू,मनिहार साहू सरपँच बूढ़ाजौंग,संदीप साहू सरपँच सिंगदेही, घनस्याम साहू,अजय सेन,नरेश साहू,कपिल साहू,जनकराम धीवर सरपँच सरदा,तरुण साहू सरपँच भटगांव,भक्तु साहू सरपँच भिलौरी,कृष्ना साहू,सेतराम साहू,चंद्रहास साहू,पटेल जी,संतराम साहू,विमल साहू,हिरावन साहू,गम्भीर साहू,मनीष साहू,सौरभ राघव,छोटूराम साहू,रामकरण साहू,गोवर्धन साहू,देवकरण साहू,सोहन सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे
विधायक के प्रयासों से किसानो के खिले चेहरे...पहुँच मार्गो की स्वीकृती पर ग्रामवासियो ने जताया आभार
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद