BEMETARA : देवकर के उकृष्ट विद्यालय अंग्रेजी प्रतिनियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी


बेमेतरा, 08 दिसम्बर 2020 । कलेक्टर उकृष्ट विद्यालय प्रबंधन समिति देवकर जिला बेमेतरा के द्वारा जारी निर्देश में आंशिक संशोधन किया गया है। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय (अंग्रजी माध्यम) देवकर हेतु प्रतिनियुक्ति के संबंध मे विज्ञापन जारी किया गया है, जिसका अवलोकन जिले के वेबसाईट मे देखा जा सकता है। जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मधुलिका तिवारी ने बताया कि विज्ञापन मे विज्ञापित पद का प्रतिनियुक्ति द्वारा भी भरा जाना है। स्कूल शिक्षा ई एवं टी वर्ग मे कार्यरत इच्छुक शिक्षक/कर्मचारी का अवगत कराते हुए विज्ञापन में दिये गये निर्देशानुसार निर्धारित प्रपत्र एवं प्रथम नियुक्ति आदेश, पदोन्नति हो तो पदोन्नति आदेश एवं अन्य शासकीय अभिलेखों के साथ 17 दिसम्बर 2020 तक आवेदन फार्म कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा के स्थापना कक्ष मे जमा कर सकते है।  

Post a Comment

0 Comments

Contact Form