BEMETARA : कोदवा के युवा व्यापारी कल्याण संघ ने विधायक से मिलकर रखी अपनी मांग

कोदवा के युवा व्यापारी कल्याण संघ ने विधायक से मिलकर रखी अपनी मांग

बेमेतरा | स्थानीय युवा व्यापारी कल्याण संघ ने विगत दिनों विधायक आशीष छाबड़ा से मिलकर अपनी मांग रखी।जिसमे ग्राम कोदवा के चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे, बस स्टैंड पर शुलभ शौचालय की व्यवस्था सहित अन्य मांग की गयी।जिसमे कोदवा में बढ़ते व्यापारिक गतिविधियों के मद्देनजर सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरा एवं आमलोगों के लिए शौचालय की बन्दोबस्त होने की मांग संघ की ओर से की गई। जिसमें युवा व्यापारी कल्याण संघ के अध्यक्ष गोकुल पारकर, उपाध्यक्ष अफसर खान, सचिव डॉ विनोद शर्मा,श्याम दास बंजारे, देवेंद्र साहु, संजय साहू, प्रहलाद साहू,राजू जयसवाल, अमन ताम्रकार चेतन चंदेश्वर,ओम प्रकाश गुप्ता, विषणु पटेल इत्यादि शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form