बेमेतरा , 10 दिसम्बर 2020 । संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें, छत्तीसगढ़ के अनुसार ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरूष/एम.पी.डब्ल्यू. भर्ती में माननीय उच्चन्यायालय, बिलासपुर में विचाराधीन प्रकरण के निराकरण होने तक जिला स्तर पर भर्ती की स्थिति को यथावत् रखा जाता है। तत्संबंध में आवश्यक सूचना का अवलोकन जिले के वेबसाईट www.bemetara.gov.in में एवं विभागीय वेबसाईट www.cghealth.nic.in में कर सकते है।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद