4 (क) जुआ एक्ट के तहत थाना परपोडी पुलिस की कार्यवाही, नगदी रकम 50,690/- रू.. एवं सट्टा – पट्टी, डांट पेन जप्त….
बेमेतरा, अमन ताम्रकार | पुलिस अधीक्षक बेमेतरा दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक विमल कुमार बैस व एसडीओपी बेरला श्रीमति ममता देवांगन के मार्गदर्शन में थाना/चौकी प्रभारियो के द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनाँक 23 जनवरी को थाना परपोडी एवं चौकी देवकर पुलिस को जरिये मुखबीर के सुचना मिली कि परपोडी का रहने वाला रहमान खान व कलीम मोहम्मद परपोड़ी शराब भट्टी के सामने आम जगह पर अंको पर से रूपया-पैसो का हार-जीत का दाव लगाकर सट्टा- पट्टी लिख रहे है कि सूचना पर थाना परपोडी एवं चौकी देवकर स्टाफ मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। आरोपी को अंको पर से रूपया-पैसो का हार-जीत का दाव लगाकर सट्टा - पट्टी लिखते रंगे हाथो पकडे गये। आरोपी 1. रहमान खान पिता शहीद खान उम्र 24 साल साकिन परपोड़ी 2. कलीम मोहम्मद पिता रशीद मोहम्मद उम्र 27 साल साकिन परपोड़ी थाना परपोडी जिला बेमेतरा उपरोक्त 02 प्रकरण में 02 आरोपियो के कब्जे से नगदी रकम 50,690/- रू. एवं सट्टा – पट्टी, डांट पेन को जप्त कर 4 (क) जुआ एक्ट तथा साथ ही पृथक से धारा 151 जाफौ के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में चौकी देवकर प्रभारी बी.आर. ठाकुर, सउनि महेश चौरे, आरक्षक संतोष धीवर, श्रवण कुमार वर्मा, दुर्गेश तिवारी एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय भुमिका रही।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद