NSUI दुर्ग जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष सोनू साहू जी नहीं मनाएंगे अपना जन्मदिन...
दुर्ग:-- NSUI दुर्ग शहर अध्यक्ष हितेश सिन्हा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की- भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष सोनू साहू जी का जन्मदिन 25 जनवरी को है।हर साल अपने जन्म दिन को श्री साहू जी बड़े धूम धाम से मनाते आ रहे थे, अनेक संस्थाओं वृद्धा आश्रम, अनाथ आश्रम,आंगनबाड़ी के छोटे छोटे बच्चों के साथ और अपने युवा साथियों के साथ अपना जन्मदिन मनाते थे।महाविद्यालय, विधालयो में जा करके छात्रो के साथ अलग-अलग तरीके से अपने जन्म दिन को मनाकर यादगार बनाते चले आ रहे है,
सोनू साहू जी ने बताया इस वर्ष कोरोना वैश्विक महामारी के चलते लाखो प्रवासी मजदूर और उनके परिवार की रोजी रोटी छीन गई ,इस महामारी के चलते लाखो लोग की जान चली गई इस दुःखद घड़ी मैं उन परिवारों के लिए शोक संवेदना व्यक्त करता हूँ। साथ ही हमारे अन्नदाता देश की राजधानी में बीते 2 महीनों से अपनी हक की लड़ाई लड़ रहे है , यह वक्त खुशियां मनाने का नही है, उनके साथ खड़े होने का है। इसलिए इस बार में अपना जन्मदिन नही मनाने का निर्णय लिया हूँ।
अत:आप सभी शुभचिंतकों,परिवार जनो, मेरे साथी भाइयों, दोस्तों व मेरे परिवार जैसे NSUI के साथी कार्यकर्ताओं से निवेदन है कि अपना शुभकामनाएं एवं बधाई संदेश सोशल मीडिया के व्हाट्सएप, फेसबुक एंव मोबाईल के माध्यम से प्रेषित कर सकते हैं।
आपका यह शुभकामनाएं संदेश मुझे स्वीकार रहेगा।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद