Flipkart पर जबरदस्त ऑफर, कोई भी स्मार्टफोन खरीदने पर मिलेगा 100% मनीबैक

नई दिल्ली  | समय समय पर अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक ऑफर्स लाने वाली फ्लिपकार्ट ने एक और ऑफर लेकर आई है. फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों को स्मार्टफोन पर 100 परसेंट मनीबैक दे रही है. इसका नाम फ्लिपकार्ट स्मार्टपैक रखा गया है. यह कल यानी 17 जनवरी से लॉन्च हो गया है. आईये जानते हैं यह आपके लिए क्यों खास है. 

क्या है स्मार्टपैक?

स्मार्टपैक एक सब्सक्रिप्शन बेस्ड सर्विस है जिसके जरिए आप फ्लिपकार्ट से कोई भी स्मार्टफोन खरीद सकते हैं और 12 या 18 महीने बाद फोन वापस करने पर 100% मनीबैक आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगा. शर्त सिर्फ इतनी है कि वापसी के समय आपका स्मार्टफोन चालू हालत में होना चाहिए और उसका IMEI नंबर साफ दिखना चाहिए.

READ MORE : Samsung के वाइस प्रेसिडेंट को ढाई साल की जेल, पूर्व राष्ट्रपति को रिश्वत देने का आरोप 
स्मार्टपैक में क्या खास है?

100% मनीबैक के अलावा स्मार्टपैक सब्सक्राइबर्स को कम्पलीट मोबाइल प्रोटेक्शन मिलेगा जो आपके फोन को किसी भी तरह के नुकसान के लिए कवर करता है. अगर किसी कारणवश आपके फोन की स्क्रीन टूट जाए या आपका फोन पानी में गिर कर काम करना बंद कर दे, तो फ्लिपकार्ट उसे बिना किसी शुल्क ठीक करने की जिम्मेदारी लेता है.

फ्लिपकार्ट स्मार्टपैक की मदद से आप हर साल एक नया फोन घर ला सकते हैं. जी हां, जब तक आपका स्मार्टपैक सब्सक्रिप्शन जारी रहेगा, तब तक आप हर साल अपने पुराने फोन के बदले मिले मनीबैक से एक नया और बेहतर फोन ले सकते हैं.

कैसे मिलेगा फ्री स्मार्टफोन?

फ्लिपकार्ट स्मार्टपैक से फ्री स्मार्टफोन पाने की प्रक्रिया बेहद आसान है. आपको सबसे पहले फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर जा कर अपना मनपसंद स्मार्टफोन चुनना है. इसके बाद आपको अपनी जरूरत के मुताबिक 12 या 18 महीने के लिए कोई एक स्मार्टपैक प्लान चुनना होगा. इनमें गोल्ड, सिल्वर और ब्रोंज प्लान उपलब्ध हैं. गोल्ड प्लान में 100% कैशबैक, सिल्वर प्लान में 80% कैशबैक, और ब्रोंज प्लान में 60% कैशबैक मिलेगा.

इसके बाद आप अपना चुना हुआ स्मार्टफोन खरीद सकते हैं, जिसके लिए आपको भुगतान खरीदते वक्त ही करना होगा. आप फोन की पूरी कीमत दे कर उसे खरीद सकते हैं, या फिर क्रेडिट कार्ड से EMI में भी बदलवा सकते हैं. आप कैश ऑन डिलीवरी दे कर भी अपनी फोन की कीमत चुका सकते हैं, लेकिन हर महीने अपने स्मार्टपैक सब्सक्रिप्शन का भुगतान आपको ऑनलाइन ही करना होगा.

फोन खरीदने के 12 या 18 महीने बाद या तो आप उसे वापस कर कैशबैक ले सकते हैं, या फिर उसके बदले कोई नया स्मार्टफोन खरीद सकते हैं, बशर्ते आपका स्मार्टपैक सब्सक्रिप्शन जारी रहे. गौरतलब है कि अगर आप पहला विकल्प चुनते हैं, तो कैशबैक सीधे आपके अकाउंट में आएगा, ना कि गिफ्ट वाउचर या सुपरकॉइन के रूप में.

चलते-चलते ये भी बता दें कि स्मार्टपैक सब्सक्रिप्शन ले कर आप realme, POCO, Samsung, Redmi, Motorola, Infinix, OPPO और vivo जैसी सभी बड़ी मोबाइल कंपनियों के स्मार्टफोन बिलकुल मुफ्त में खरीद सकते हैं.

Post a Comment

0 Comments

Contact Form