BEMETARA : सिद्धि माता मंदिर क्षेत्र में बलि प्रथा पर रोक लगाने की मांग

कबीरपंथी समाज ने मुख्यमंत्री को लिखी चिट्ठी

बेमेतरा । बेरला क्षेत्र के सभी कबीरपंथी समाज ने ग्राम संडी, तहसील बेरला में स्थित सिद्धि माता मंदिर में प्रतिवर्ष चैत्र कृष्ण पक्ष प्रतिपदा से लेकर तेरस तक चलने वाली बलि प्रथा को बंद करने की मांग की है ।

कबीरपंथी समाज बेरला क्षेत्र के व्यवस्थापक व पूर्व अध्यक्ष तहसील साहू संघ बेरला सुशील कुमार साहू ने बताया कि सामाजिक संगठन व धार्मिक संगठन साल 2015 से इसे बंद करने की मांग कर रहे हैं । लेकिन न प्रथा रुक रही है और न ही इस पर कार्रवाई की जा रही है ।

 छत्तीसगढ़ में अनेक स्थानों पर पशु बलि सामाजिक कार्यकर्ताओं प्रयास से बंद किया जा चुका है , लेकिन तहसील बेरला के सिद्धि माता मंदिर के आसपास रोजाना कई बकरे की बलि दी जाती है । शराब मांस की पार्टी की जाती है । उन्होंने कहा कि हम सभी धर्म की जय हो व अधर्म का नाश हो समेत प्राणियों में सद्भावना हो जैसे नारे लगाते हैं , लेकिन बलि प्रथा को बढ़ावा देते हैं ।

 समाज ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को इस विषय पर चिट्ठी लिखी है । उन्होंने कहा कि धर्म ग्रंथों में बलि प्रथा निषेध है । इसलिए मुख्यमंत्री व राज्यपाल को इस दिशा में फैसला लेते हुए बलि प्रथा पर रोक लगानी चाहिए । यह पत्र गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू व कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे को भी भेजी गई है ।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form