बेमेतरा । बेरला ब्लॉक के ग्राम कुसमी में घर मे घुस कर सोनेचांदी के जेवर जुमला किमती 35,000 रू को चोरी, मामला दर्ज। मिली जानकारी अनुसार आपको बतादे की बेरला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम कुसमी में प्रार्थी भुनेश्वरी देवांगन पति अशोक साकिन कुसमी के रिपोर्ट पर आरोपी अज्ञात के द्वारा रात्रि में घर का ताला तोड़कर अन्दर प्रवेश कर सोनेचांदी के जेवर जुमला किमती 35,000 रू को चोरी कर ले जाने पर से धारा 457,380 भादवि.के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
घटना स्थल-कुसमी बेरला।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद