![]() |
महाशिवरात्रि पर लालपुर में विराट मेला का आयोजन... |
बेमेतरा | जिले व देवकर नगर के समीप कुछ दूर पर स्थित ग्राम लालपुर में महाशिवरात्रि पर भगवान शिव के अभिषेक के लिए लगातार हर वर्ष की भांति महाशिवरात्रि पर विराट मेला का आयोजन, चलते हुए यह 7 वाँ वर्ष हो रहा है। वही भगवान महादेव के असीम कृपा अनुकंपा एवं परम पूज्यनीय स्व. शांती देवी (माता जी) की पावन स्मृति में भगवान शिव जी के अभिषेक का आयोजन किया जा रहा है। अतः इस भव्य अभिषेक एवं विराट मेला में सहपरिवार सम्मिलित होकर इस आयोजन का मनोहार ले। यह कार्यक्रम जलाभिषेक , पूजा एवं महाआरती प्रातः7 बजे से होना है।
डंडा नृत्य दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक (जय माँ शीतला डंडा नृत्य सहसपुर) द्वारा होना है. उसके पश्चात श्रद्धालुओं के लिए एवं उपस्थित लोगो के लिए भोजन भंडारा सुबह 11 बजे से 04 बजे तक किया जाएगा. वही सुवा नृत्य दोपहर 2 से 4 बजे तक (जय बूढ़ादेव सुवा नृत्य सहसपुर ) द्वारा होना है. इस प्रकार ग्राम लालपुर में 15 मार्च 2021 को कार्यक्रम रखा गया है. सारी तैयारियां बड़ी धूमधाम से किया जा रहा है। गौतलब हो कि महाशिवरात्रि पर भगवान महादेव जी का अभिषेक सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालु पहुंचेंगे. इस दौरान मंदिर प्रबंधनों द्वारा व्यापक इंतजाम किए गए है. मंदिरों में भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया. महाशिवरात्रि पर भगवान शिव के अभिषेक के लिए सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालु उमड़ पड़ेंगे. श्रद्धालुओं ने भगवान का अभिषेक कर प्रसाद ग्रहण साथ ही किया जाएगा|
कई मंदिरों में कोविड प्रोटोकाल का पालन किया जाएगा।जबकि अधिकांश में शारीरिक दूरी का ध्यान नहीं रखा जा रहा। यहां सुबह से ही भजन कीर्तन भी चल रहा है। श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जल, दूध, शहद, घी आदि से अभिषेक किया जाएगा। शिव मंदिर में माथा टेकने वाले श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिलेगा। इसके साथ ही जश झांकी का आयोजन भी किया गया है जो कि 15 मार्च 2021 को सोमवार शाम 4 से 7 बजे ज्योति विद्या जश झांकी परिवार यह ग्राम फिंगेश्वर , तहसील छुरा, जिला गरियाबंद द्वारा किया जाएगा ।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद