जल्द ही निपटा लें बैंक से जुड़े अपने जरुरी काम, मई महीने में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी सूची


नई दिल्ली । बस कुछ ही दि‍नों बाद अप्रैल का महीना खत्‍म हो जाएगा और मई का महीना शुरू होगा। हर महीने की तरह मई में भी बैंक कुछ दिनों के लिए बंद रहेंगे। ऐसे में अगर आपको मई महीने में बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम करना है तो उससे पहले आप छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें।

 

बता दें मई महीने में बैंक पूरे 14 दिन बंद रहेंगे तो आप बैंकिंग कामकाज निपटाने से पहले ये लिस्ट देख लें। मई में बैंकों की छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में उनके त्योहार के आधार पर हैं। मई में कई द‍िन बैंक बंद अप्रैल की तरह मई के महीने में भी त्योहारों है। शनिवार और रविवार को छोड़ दिए जाएं तो कई ऐसे दिन हैं, जब देश में बैंक बंद रहेंगे। जिसका सिलसिला 1 मई से ही शुरू हो जाएगा।

 

ईद का मुबारक दिन, बुद्घ पूर्णिमा परशुराम जयंति ऐसे कई मौके हैं, जब देश में बैंक पूरी तरह से बंद रहेंगे। मई में बैंक 14 दिन बंद रहेंगे। ऐसे में बैंक जाने से पहले छुट्टियों की ल‍िस्‍ट देख लें ताकि आप मुश्किल में ना पड़ जाएं। बेहतर तो यहीं होगा कि बैंकों से जुड़ा काम आप पहले ही निपटा लें, ताकि बाद में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।

 

 

इतने द‍िन बंद रहेंगे बैंक

1 मई शनिवार मई डे

2 मई रविवार रविवार

7 मई शुक्रवार जुमत-उल-विदा

8 मई शनिवार दूसरा शनिवार

9 मई रविवार टैगोर जयंति

10 मई सोमवार शब-ए-कद्र

13 मई गुरुवार ईद उल फितर

14 मई शुक्रवार परशुराम जयंति

16 मई रविवार रविवार

22 मई शनिवार दूसरा शनिवार

23 मई रविवार रविवार

25 मई मंगलवार काजी नजरूल इस्लाम त्रिपुरा

26 मई बुधवार बुद्घ पूर्णिमा

30 मई रविवार रविवार

Post a Comment

0 Comments

Contact Form