DURG : काजल श्रीवास का एक छोटा सा प्रयास दुर्ग जिले के 500 से अधिक पुलिस एवम आर्मी के जवानों को मास्क का वितरण किया गया।


दुर्ग । काजल श्रीवास का एक छोटा सा प्रयास दुर्ग जिले के 500 से अधिक पुलिस एवम आर्मी के जवानों को मास्क का वितरण किया गया। एक अच्छी पहल की शुरुआत की गई है। बतादे की इस कोरोना महामारी में हमारे पुलिस एवं आर्मी के साथी बिना जान की परवाह किये हमारे सुरक्षा एवम व्यवस्था के लिए लगे हुए है। ऐसे हमारे वीर योद्धा को आज मास्क का वितरण किया गया। जिसमें मुख्य रूप से ADM ऋचा चौधरी ,  ASP दुर्ग शहर संजय ध्रुव  , CSP दुर्ग विवेक शुक्ला जी, CSP भिलाई शहर राकेश जोशी , CSP विश्वास चन्द्राकर एवम सभी थाने के थाना प्रभारी भी उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments

Contact Form