BEMETARA : प्रदेश सरकार के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं व नेताओं का निवासों में एकदिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन

बेमेतरा। वर्तमान विश्व्यापी कोरोना महामारी संकटकाल के बीच प्रदेश भाजपा के आह्वान पर राज्य की भूपेश सरकार की नाकाम नीति व प्रदेश की स्वास्थ्य की बदहाल व्यवस्था के आह्वान पर बेमेतरा-बेरला विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के समस्त जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों,  व कार्यकर्ताओं द्वारा अपने निजी निवासों व घरों के बाहर एकदिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया।जिसमें मुख्य रूप से क्षेत्र विधायक अवधेश सिंह चन्देल , सोसायटी अध्यक्ष प्रीतम चंदेल,प्रकाश चंदेल अपने गृहग्राम रेवे स्थित निवास पर भूपेश सरकार के खिलाफ सांकेतिक रूप से हल्ला बोल सरकार व उसके नीतियों के प्रति अपना विरोध जताया।जिसमे उनके अलावा बेरला मण्डल अध्यक्ष-बलराम पटेल गृहग्राम सूरजपुरा से, ज़िला पंचायत सभापति-पुष्पा साहू गृहग्राम लेंजवारा से वरिष्ठ-संजीव तिवारी गृहग्राम देवरबीजा से,ठठिया से महामंत्री डोमेन्द्र राजपूत,बेरला वार्ड नं.15 से महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष लता वर्मा,मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा अध्यक्ष-द्रौपदी साहू गृहग्राम देवादा से, सुनील राजपूत,नीरज राजपूत गृहग्राम परपोड़ा से, राजा साहू गृहग्राम रांका से, शिवझड़ी सिन्हा बेरला गृहनगर बेरला से जनपद सदस्य -हेमन्त वैष्णव, व लालू साहू सरदा से सहित इत्यादि गाँवो में कार्यकर्ता व पार्टी के पदाधिकारी अपने अपने निवास के सामने एकदिवसीय सांकेतिक धरना में कोरोना गाइडलाइंस व लॉक डाउन सम्बन्धी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इस अभियान में शामिल हुए।जिसमे प्रमुख रूप से  कोरोना के दूसरे लहर के दौरान मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री की लापरवाही व नीतियों पर कटाक्ष करते हुए परिस्थितियों पर जागरूक होकर जनता के लिए काम करने हेतु ज्ञापन सौंपने की बात कही।प्रदेश की बदहाल स्वास्थ्य सेवा सहित नीतियों पर बैनर पोस्टर लेकर लोग सरकार के खिलाफ लामबन्द नज़र आये।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form