रायपुर । प्रदेश मेंं बढ़ रहे कोरोना संक्रमण और कोरोना रिपोर्ट में देरी होनी जैसी समस्या को लेकर ध्यान देते हुए राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग की ओर से दवाईयों की सूची जारी कि गई है जिसका उपयोग कर आप कोरोना के शुरुआती लक्षण में कोरोना के संक्रमण से मुक्ती पा सकते हैं.
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह दवाई की सूची जिसमें कहा गया है कि जिन लोगों को कोविड की शिकायत है उन्होंने टेस्ट कराया है और अभी तक उनकी रिपोर्ट नहीं आ पाई है तो ऐसे में अगर उन्हें कोई लक्षण दिखाई पड़ता है तो इन दवाइयों के सहारे वह अपने आप को स्वस्थ रखने में मदद कर सकते हैं छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने इस दवाई की पर्ची को जारी कर लोगों को जागरूक करने की कोशिश की है कि अगर टेस्ट में देरी होती है या किसी तरीके से आप को शुरुआती लक्षण दिखने चालू होते हैं तो इन दवाइयों को आप ले सकते…
इन 6 दवाओं से घर बैठे दूर हो जाएगी कोरोना के शुरुआती लक्षण की बिमारी
- टैबलेट आई वर मेक्टिन 12 एमजी, पांच दिन के लिए प्रतिदिन एक गोली.
- डोक्सी साइक्लोन 100 MG, सात दिनों तक सुबह शाम एक एक गोली.
- पेरासिटामोल 650 MG, बुख़ार होने पर दिन में चार बार तीन दिनों तक.
- विटामिन सी 500 MG, दिन में दो बार 10 दिनों का डोज.
- टैबलेट जिंक 50 MG, दिन में एक बार 10 दिनों का डोज.
- दवा के साथ प्रति दिन तीन लीटर गुनगुना पानी पीएं, दिन में तीन बार भाप लें.
- आठ घंटे घंटे की नींद और 45 मिनट का व्यायम करने का निर्देश जारी.
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद