रायपुर। राजधानी रायपुर में 5 मई तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया। इसकी पुष्टि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कर दी है। यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सुझावों के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निर्णय लिया है। प्रदेश के जिलों में लॉकडाउन लगाए जाने के आदेश कलेक्टरों को जारी कर दिये गए हैं।
अलग-अलग जिलों से कलेक्टरों के द्वारा 5 मई तक लॉकडाउन बढ़ाए जाने की खबर आनी शुरू हो गई है। ज्ञात हो कि राज्य में लगातार कोरोना महामारी बढ़ती जा रही है व कोरोना से मृत्यु दर में कोई कमी नजर नही आ रही है, जिसे कन्ट्रोल करने के लिये लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला लिया गया
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद