ग्राम पिरदा में न्यू सपोर्ट क्लब द्वारा किया गया वृक्षारोपण
बेरला:-- ग्राम पिरदा में न्यू सपोर्ट क्लब द्वारा किया गया वृक्षारोपण बतादे की प्रतिवर्ष के भाती इस वर्ष भी गांव के छोटे-छोटे बच्चों एव युवाओं के द्वारा ग्राम पिरदा में
वृक्षा रोपण किये हैं। जिसमें मुख्य रूप से जनपद सदस्य श्रीमति हार्सलता वर्मा, पिरदा पंचायत सरपंच चित्ररेखा महिलांग के अलावा ग्राम के सतीस परगंहिया मुकेश परगंहिया प्रवीण,आँसू,डब्बू,सूर्या, निक्कू, छत्रपाल,डेविड महिलांग, गोपाल निसाद, ईसू,तनमय, अतुल, चेतन, मेहुल, अदिति, प्राची, लिली, रुपाली, खुसी, प्रगती,सुमि, आदि लोगो ने वृक्षारोपण किये है और उनके देख भाल करने का संकल्प लिये है।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद