![]() |
चोरी की रिपोर्ट लिखवाने पहोचे थाना, पुलिस वाले रिपोर्ट लिखने के बजाय, उन्हें मारपीट करने किया प्रदर्शन |
बेमेतरा अमन ताम्रकार। चोरी की रिपोर्ट लिखवाने पहोचे थाना, पुलिस वाले रिपोर्ट लिखने के बजाय, उन्हें मारपीट का मामला सामने आया, पुलिस विभाग की लापरवाही उजागर हो रही है। मिली जानकारी अनुसार ग्राम बोरसी में रतिराम साहु के घर और दुकान में चोरी हो गई। उन्हें बता चलने पर रातिराम साहू व उनके पुत्र उमेश साहू रात 1 बजे तुरंत में रिपोर्ट लिखवाने थाने पहोचे तो पुलिस वाले ने रतिराम साहु और उसके लड़के उमेश साहु को पुलिस के द्वारा उनके रिपोर्ट लिखने व चोर को पकड़ने के अलावा, उन्हें बहुत तक बैठाने व चौकी इस्टाफ़ द्वारा शराब के नशे में उन्हें मारपीट की मामला सामने आता है। किसान नेता योगेश तिवारी के नेतृत्व में कडंरका चौकी का घेराव कर रतिराम साहु और मारपीट करने वालों पुलीस वालों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की माँग को लेकर थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया और एडिशनल एसपी पुलीस वालों को लाईन अचैच और विभाग जाँच के आदेश के बाद ही थाने का घेराव प्रदर्शन ख़त्म हुआ। योगेश तिवारी ने कहा कि क्षेत्र पुलिस की तानाशाही नही चलने की बात कही है उन्होंने कहा कि जिले भर में पुलिस की तानाशाही दिखाई दे रही है चले वो फौजी जवान को गिरफ्तारी की बात हो जिले में पुलिस विभाग की लापरवाही व तानाशाही दिखाई दे रही है। उन्होंने पुलिस पर जांच के बाद कार्यवाही की माग किये है।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद