शासकीय नवीन महाविद्यालय बेरला मे सीट वृद्धि न होने के कारण ताला बंदी हेतु ज्ञापन सौपे

बेमेतरा । नवीन महाविद्यालय बेरला में लगभग 75 गाँवों से विद्यार्थी अध्ययन हेतु आते हैं चुकी यहां सीटों की भारी कमी है जिस कारण बहुत से विद्यार्थी प्रवेश से वंचित हो रहे है। इस ओर प्राचार्य महोदय जी का ध्यान आकर्षित कराने हेतु ज्ञापन दिया था लेकिन प्राचार्य महोदया की मंशा सीट वृद्धि के पक्ष मे नही दिख रहा है जिससे विद्यार्थीयों का भविष्य अंधकारमय हो गया है अतः समस्त विद्यार्थीयों व छात्र संगठन द्वारा सीट वृद्धि हेतु दिनांक 12/10/2021 दिन मंगलवार को तालाबंदी किया जायेगा जिसकी पूरी जबाबदारी कालेज प्रशासन की होगी।

जिसमे बृजेश शर्मा, राज राजपूत, राकेश यादव, शिवझड़ी सिन्हा, जितेंद्र जोशी, चोवाराम यादव, करण देवांगन, बंटी, हरीश, आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form