Success formula of Dhirubhai Ambani and Ratan Tata
जिंदगी में सफल होना हर किसी का सपना होता है. इसके लिए आप धीरूभाई अंबानी और रतन टाटा के कामयाबी के मंत्रों को अपना सकते हैं.
धीरूभाई अंबानी के कामयाबी के मंत्र...
बिजनेस में रिलेशनशिप नहीं सिर्फ पार्टनरशिप चलती है.
किसी भी समस्या की जड़ तक पहुंचना जरूरी है. जिससे उसका सॉल्यूशन निकाला जा सकें.
असफलता से डरना नहीं चाहिए बल्कि डटकर उनका सामना करना चाहिए.
हमेशा पॉजिटिव रहना जरूरी है. इस अप्रोच के साथ काम करेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी.
अच्छे लोगों के साथ टीम बनाना और मेहनत से काम में जुटे रहना, सफलता पाने के लिए जरूरी है.
रतन टाटा के कामयाबी के मंत्र...
जीवन उतार-चढ़ाव से भरा है, इसे अपनी आदत बना लें.
एक बार वादा करने के बाद चाहे जितनी ही दिक्कतें आए लेकिन अपने वादे को पूरा करें.
आपको सिखाने के लिए किसी के पास समय नहीं है. यहां सब खुद सीखना पड़ता है.
आपकी गलती सिर्फ आपकी है. किसी को दोष न दें, सीखें और आगे बढ़ें.
हमेशा ही शांत और सौम्य बने रहें. छोटे से छोटे व्यक्ति से भी प्यार से मिलें.



0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद