घर-घर जा कर टीबी, कुष्ठ खोज व व्योवृद्ध देख भाल अभियान, रुद्रेश अग्रवाल एवं गिरिराज सिंह के द्वारा मरीजों का गोद लेकर निक्षय मित्र मरीजों को पोषण आहार भी उपलब्ध करवाया जा रहा हैं

Going door to door, TB, leprosy detection and elderly care campaign, nutritional food is also being provided to the Nikshay Mitra patients by adopting patients by Rudresh Aggarwal and Giriraj Singh

7 मार्च से अभी तक 17 नये टीबी मरीज भी प्राप्त हुवा हैं, 100 दिवसीय निक्षय निरामय छत्तीसगढ़

बेमेतरा, 28 दिसम्बर 2024। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में चलाये जा रहे 100 दिवसीय टीबी, कुष्ठ खोज व व्योवृद्ध देखभाल अभियान के अंतर्गत कलेक्टर श्री रणवीर शर्मा के निर्देश अनुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में साजा ब्लॉक में सर्वें कार्यक्रम लगातार चलाया जा रहा हैं, 7 दिसम्बर से 24 मार्च तक जिले के प्रत्येक घर में जा कर सर्वें दल द्वारा घर घर जा कर लक्षण को पूछा जा रहा हैं साथ ही हॉस्टल वृद्ध आश्रम मलिन बाहर से आये हुए झोपड़पट्टी बस्तियों में संभावित मरीजों का लाइन लिस्ट तैयार कर आवश्यकता अनुसार बलगम (खखार) व छाती का चेस्ट एक्सरे किया जाना है, साथ ही  60 वर्षो से अधिक आयुवर्ग वृद्ध जनों का पूछताछ कर उनका बीपी शुगर और अन्य जांच किया जाएगा साथ ही उनके देखभाल कर पोषण आहार खाने इत्यादि सलाह दिया जा रहा हैं।

सर्वे के दौरान टीबी के पुराने मरीजों व वर्तमान में दवाई खा रहे मरीजों का काउंसलिंग कर उनके आसपास एवं परिवार के सदस्यों का भी स्कैनिंग किया जाना है | विकासखंड साजा ब्लॉक में यह अभियान प्रत्येक गांव में लगातार चल रहा है जिसमें मितानिनो एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता का सर्वे टीम बनाया गया है, 14 सर्वे दल में एक सुपरवाइजर का गठन किया गया है, साथी ही विकासखंड साजा में 5 स्थानों में जांच हेतु डीएमसी लैब बनाया गया हैं | जिसमें संभावित व्यक्तियों का आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सर्वें में प्राप्त संभावित मरीजों का जांच किया जा सके | अभी तक साजा ब्लॉक में सर्वे के दौरान खोज कर 17 नये मरीजों का पहचान किया जा चुका हैं, और सभी मरीजों का आवश्यक जांच उपरांत दवाई चालू कर दिया गया है, साथ में उनके आसपास के सदस्यों को आइसोनियाजाइड ( कीमोप्रोप्लाक्सी) बचाव हेतु दवाई दिया जा रहा है | सर्व दल द्वारा समय पर मरीजों के परिवार के सदस्यों को समझाइस भी दिया जा रहा हैं की समय-समय पर मरीजों का फॉलोअप करना बहुत आवश्यक है इससे समय पर बीमारी ठीक होने की पता लगाया जा सकता है | कार्यक्रम में ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर लोकेश कुमार साहू,ब्लॉक डेटा मैनेजर तेज साहू ,वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक साजा पुरन दास, सेक्टर पर्यवेक्षक साजा खिलानद साहू, विनोद जैन, पीएल नेगी, भरत साहू, केदार निर्मल, देवकी सिंह सहित राजेश जायसवाल, सूरज साहू सहित 14 सर्वेदल में एक सुपरवाइजर बनाया गया हैं।


Post a Comment

0 Comments

Contact Form