अगर आप एक्शन ड्रामा वाली फिल्मों को पसंद करते हैं तो न्यू ईयर पर आपके लिए ऐसी ही तड़कती भड़कती फिल्म आने वाली है. पहले सीजन के बाद मेकर्स इसका दूसरा सीजन लाए हैं. ये कोई और नहीं बल्कि एक्शन-ड्रामा वेब सीरीज 'गुनाह' है जिसके दूसरे सीजन की रिलीज डेट सामने आ चुकी है. सीरीज में टीवी की हसीना लीड रोल में हैं. साथ ही सीरीज में गश्मीर महाजनी, दर्शन पांड्या और शशांक केतकर अहम भूमिका में हैं
शो के बारे में अभिमन्यु का किरदार निभाने वाले गश्मीर महाजनी ने कहा, " 'गुनाह' सीजन 2 में अभिमन्यु का सफर असाधारण है. इस बार संघर्ष अधिक गहरे हैं और उसकी कमजोरियां उजागर हुई हैं, यह दिखाना चुनौतीपूर्ण और फायदेमंद दोनों रहा."
उन्होंने आगे कहा, "इस सीजन में रिश्तों के बीच होने वाले खटपट और बड़े फैसलों को दिखाया गया है. मुझे पूरा विश्वास है कि दर्शक उसके किरदार की जटिलताओं और भावनात्मक गहराई के साथ खुद को जोड़ पाएंगे.“
तारा के रोल में सुरभि ज्योति
तारा का किरदार निभाने वाली सुरभि ज्योति ने कहा, " पहले सीजन ने तारा की दुनिया से उसके संघर्ष, उसके रिश्ते और उसकी पसंद से दुनिया को परिचित कराया. लेकिन सीजन 2 बिल्कुल नए स्तर पर है.
टीम ने क्या कहा
ज्योति ने बताया, "दूसरे सीजन में तारा को ऐसी परिस्थितियों में डाल दिया जाता है, जो चुनौतियों से भरी है. अभिमन्यु के साथ उसके रिश्ते काफी संवेदनशील हैं. मुझे लगता है कि जिसने भी कभी प्यार किया है या फिर अपराधबोध से जूझा है वो इससे जुड़ सकता है. मैं दर्शकों तक ये पहुंचाने को उत्साहित हूं। यह सीजन भावनात्मकता के साथ आश्चर्य से भरा है.“
कब और कहां देख सकते हैं ये सीरीज
निर्देशक अनिल सीनियर ने कहा, “ नया सीजन सिर्फ बदले और धोखे के बारे में नहीं है. यह कहानी सीमाओं को तोड़ती है और नए अनुभव के साथ रोमांच, चुनौतियां पेश करती है. मैं सीजन 2 को लेकर बहुत उत्साहित हूं और ज्यादा इंतजार नहीं कर सकता." 'गुनाह' सीजन 2, 3 जनवरी, 2025 को डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होगा.
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद