भारतीय टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने अपने नए टैरिफ प्लान्स का ऐलान कर दिया है. कीमतें 40% तक बढ़ गई हैं. ये सभी प्लान्स 6 दिसंबर से लागू कर दिए जाएंगे. कंपनी ने नया All In One प्लान पेश किया है. चूँकि Airtel, Idea Vodafone ने पहले ही अपने प्लान लांच कर दिए है और जियो ने नहीं किया था।
अब आपके मन मे ये सवाल आ रहा होगा कि सभी कम्पनी ने दाम बढ़ा दिये है तो कौन सी कंपनी चुननी चाहिये तो फ़िर इसका जवाब ये रहेगा कि आपके एरिये में कौन सी कंपनी का नेटवर्क अच्छा काम करता है उसे आप चुन सकते है लेकिन अगर आपके के यहाँ सभी नेटवर्क सही है तो फिर जियो ही सही है।
इस बेहतरीन जानकारी के साथ नमस्कार फिर मिलेंगे नई जानकारी लेकर धन्यवाद....
All In One प्लान के तहत कस्टमर्स को हर दिन 1.5GB डेटा मिलेगा. शुरुआत करते हैं 199 रुपये के प्लान के साथ. इस प्लान की वैलिडिटी एक महीने की होगी. इसके तहत जियो से जियो फ्री कॉल्स हैं. जियो से दूसरे नेटवर्क पर आप सिर्फ 1000 मिनट ही बात कर पाएंगे।
दूसरा प्लान 399 रुपये का है. इस प्लान के तहत भी आपको हर दिन 1.5GB डेटा मिलेगा. इसकी वैलिडिटी 2 महीने की होगी. इसके तहत जियो से जियो फ्री कॉल्स, जबकि जियो से दूसरे नेटवर्क पर 2000 मिनट कॉलिंग दी जाएगी।
तीसरा प्लान 555 रुपये का है. इस प्लान की वैलिडिटी 3 महीने की है. इसके तहत यूजर्स को हर दिन 1.5GB डेटा मिलेगा. इसके अलावा जियो से जियो अनलिमिटेड कॉल्स हैं. जबकि जियो से दूसरे नेटवर्क पर 3000 मिनट की कॉलिंग मिलेगी।
चौथा प्लान 2199 रुपये का है. इस प्लान के तहत 365 दिन की वैलिडिटी मिलेगी. इस प्लान में भी हर दिन 1.5GB डेटा मिलेगा और इसके साथ जियो से जियो अनलिमिटेड कॉलिंग है. इस प्लान के साथ 12000 मिनट्स दिए जाएंगे जिसे आप जियो से दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए यूज कर सकते हैं।
ऐसे स्थिति में अगर आप चाहते हो कि ये चार्ज बहोत ज्यादा है तो जियो ने अभी एक प्लॉन निकाला है 1776Rs वाला अगर आप 444*4 का रिचार्ज एक साथ कराते है तो आपको एक साल का बेनिफिट मिल सकता है।
अब आपके मन मे ये सवाल आ रहा होगा कि सभी कम्पनी ने दाम बढ़ा दिये है तो कौन सी कंपनी चुननी चाहिये तो फ़िर इसका जवाब ये रहेगा कि आपके एरिये में कौन सी कंपनी का नेटवर्क अच्छा काम करता है उसे आप चुन सकते है लेकिन अगर आपके के यहाँ सभी नेटवर्क सही है तो फिर जियो ही सही है।
इस बेहतरीन जानकारी के साथ नमस्कार फिर मिलेंगे नई जानकारी लेकर धन्यवाद....
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद