शौचालय की लाखों की राशि गबन करने वाले सरपंच और सचिव के खिलाफ जिला पंचायत सीईओ तीर्थराज अग्रवाल ने जनपदों के सीईओ को एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया है। जांजगीर-चाम्पा जिले की 9 ग्राम पंचायत हैं, जिनके सरपंच-सचिव के खिलाफ एफआईआर की कार्रवाई की जा रही है।
इसमें जैजैपुर जनपद क्षेत्र की हसौद, मलनी, सलनी, गाड़ामोर पंचायत, नवागढ़ जनपद के कचन्दा, सिंघुल, भैसमुड़ी, बलौदा जनपद के महुदा और डभरा के धुरकोट पंचायत के सरपंच-सचिव के खिलाफ एफआईआर कराने आदेश जारी किया गया है।
इन 9 ग्राम पंचायतों में सरपंच-सचिव ने कुल 1 करोड़ 10 लाख रुपये शौचालय की राशि का गबन किया गया है, जिला पंचायत के सीईओ तीर्थराज अग्रवाल ने इन 9 ग्राम पंचायत के सरपंच-सचिवों के खिलाफ 3 दिनों के भीतर एफआईआर के जनपदों के सीईओ को दिया गया है। IBC24
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद