शौचालय निर्माण के करोड़ों रूपए गबन करने वाले इन 9 ग्राम पंचायतों के सरपंच और सचिव के खिलाफ FIR दर्ज कराने के आदेश


शौचालय की लाखों की राशि गबन करने वाले सरपंच और सचिव के खिलाफ जिला पंचायत सीईओ तीर्थराज अग्रवाल ने जनपदों के सीईओ को एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया है। जांजगीर-चाम्पा  जिले की 9 ग्राम पंचायत हैं, जिनके सरपंच-सचिव के खिलाफ एफआईआर की कार्रवाई की जा रही है।
इसमें जैजैपुर जनपद क्षेत्र की हसौद, मलनी, सलनी, गाड़ामोर पंचायत, नवागढ़ जनपद के कचन्दा, सिंघुल, भैसमुड़ी, बलौदा जनपद के महुदा और डभरा के धुरकोट पंचायत के सरपंच-सचिव के खिलाफ एफआईआर कराने आदेश जारी किया गया है।

इन 9 ग्राम पंचायतों में सरपंच-सचिव ने कुल 1 करोड़ 10 लाख रुपये शौचालय की राशि का गबन किया गया है, जिला पंचायत के सीईओ तीर्थराज अग्रवाल ने इन 9 ग्राम पंचायत के सरपंच-सचिवों के खिलाफ 3 दिनों के भीतर एफआईआर के जनपदों के सीईओ को दिया गया है। IBC24

Post a Comment

0 Comments

Contact Form