साँई पालकी को कंधा देने को भक्तों में होड़।


श्री साँई परिवार सेवा समिति  मंडल की ओर से गुरुवार को भव्यता से श्री शिर्डी साँई बाबा की पालकी शोभा यात्रा निकाली गई। जयकारों के बीच चले  की पालकी को कंधा देने के लिए भक्तों में होड़ मची रही। गांधी चौक चौराहे से शुरू शोभायात्रा मां महमाया मंदिर, महादेव पारा, महावीर चौक, बसस्टैंड,  शीतला मंदिर से वापसी  चौराहे से  होते हुए  पहुंची और बाबा की भव्य आरती से यात्रा पूरी हुई। श्रद्धालुओं ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।

डीजे के साथ बाबा की पालकी जयकारों के बीच चलती रही। यात्रा से अभिषेक किया गया। सत्यवान अग्रवाल ने बाबा की आरती उतारी। शोभायात्रा में सुनील अग्रवाल, बिल्लु, राकेश बोरा, धन्नु वर्मा, मिथुन कुंजाम पार्षद, विनोद कुंजाम विधायक प्रतिनिधि, मोहन सिन्हा, अजय अग्रवाल उपाध्यक्ष नगर पंचायत देवकर, बिहारी लालसाहू, आशीष राजपूत, गणपत ढीमर, उत्तम जैन, गोलू पान्डेय, दिनेश साहू, कमल देवांगन, ननुक कुंजाम, मनोहर ढीमर , भोला साहू, धमेन्द्र पटेल, अजय सपहा, रवि एवं समस्त नगवासी शामिल थे।

जगह-जगह होता रहा स्वागत पूरे रास्ते पालकी को रोक-रोककर आरती पूजन किया गया। रास्ते में साँई के भक्तों की ओर से प्रसाद की व्यवस्था थी।

साँई भजनों पर सभी झूमे साँई की महिमा बखानी।  साई दौड़े-दौड़े आएंगे..., साँई तुम्हारे दर पे दीवाने झूमते हैं..., साँईनाथ तेरे हजारों हाथ, जिस-जिस ने तेरा नाम लिया, तू हो लिया उसके साथ...आदि भजनों से श्रोताओं को भावविभोर किया। दोपहर में बच्चों का का कार्यक्राम रखा गया था ।रात्रि में छत्तीसगढ़ी रंग झरोखा कार्यक्रम के मुख्य गायक दुष्यंत हरमुख ने प्रस्तुत किया.जिसमें देर रात कार्यक्राम का नगर वासियों ने आनंद लिया।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form