दुर्ग जिले की सीमा बेमेतरा प्रारंभ गब्बी नाला पूर्ण रूप से सील कर दिया गया साथ ही सुरक्षाकर्मी तैनात

दुर्ग जिले की सीमा बेमेतरा प्रारंभ गब्बी नाला पूर्ण रूप से सील  कर दिया गया साथ ही  सुरक्षाकर्मी तैनात

1.वाहन रुकवाते सुरक्षाकर्मी

2. वाहन की जाँच करते हुए सुरक्षाकर्मी
देवकर-- देवकर-धमधा सीमाएं सील बाहर से आने वालों की जांच . कोरबा जिले के कटघोरा को हाॅट स्पाॅट घोषित किए जाने के बाद जिले की सीमाओं पर भी पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। दुर्ग जिले बेमेतरा जिले पोस्ट में बाहर जाने वालों के अलावा आने वाली हर गाड़ी और व्यक्ति की पूरी जांच की जा रही है। जो लोग बिना किसी पर्याप्त कारण या दस्तावेज़ के जिले में प्रवेश करने का प्रयास कर रहा है, उन्हें सीमा से ही वापस लौटाया जा रहा है. जिले की सीमाओं से लगे धमधा में सबसे ज्यादा चुस्त दुरुस्त व्यवस्था की गई है. यहां से गुजरने वाली हर गाड़ियों की बारीकी से जांच की जा रही है। जगह - जगह बैरीकेडिंग कर सीमाओं को सील किया गया है। जिससे कोई भी लाॅकडाउन के दौरान नियम को तोड़ने की कोशिश ना कर सकें इस दौरान पकड़े जाने पर कार्रवाई भी की जाएगी।

विमलेश द्विवेदी संवाददाता

Post a Comment

0 Comments

Contact Form