बेमेतरा: लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर दुकानदारों के विरुद्ध कार्यवाही




बेमतरा :- निर्धारित समय से अधिक समय तक दुकान खुला रखने के कारण दो दुकानदारों पर 10-10 रु. का जुर्माना लगाया गया है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नवागढ़ द्वारा ग्राम - झुलना के वर्मा पान सेंटर एवं साहू पान सेंटर मे तम्बाकू एवं गुटका बिक्री तथा निर्धारित समय से दुकान खुला रखने के कारण यह जुर्माना लगाया गया है। वहीं ग्राम - गोढ़ीकला के हरीराम पिता भोलाराम को लाॅकडाउन उल्लंधन के कारण 5 हजार रु. का अर्थदण्ड लगाया गया। साथ ही  ग्राम - हरदी के बुधराम पाल को तम्बाकू एवं गुटका बिक्री पर 2 हजार रु. का जुर्माना लगाया गया। व्  ग्राम - रनबोड़ के जीवन राम वल्द घनाराम को किराना दुकान मे नशीली  पदार्थ बेचने के आरोप मे 5 हजार रु. का जुर्माना लगाया गया। संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच / सचिव द्वारा जुर्मान की रसीद काटी गई। साथ ही  कोरोना वायरस संक्रमण से बचने एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करने की समझाईश दी जा रही है।  


अमन ताम्रकार संवाददाता

Post a Comment

0 Comments

Contact Form