रायपुर ,अंकित बिसेन। छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिले से 3 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। रायगढ़ जिले से 2, बिलापुर से 1 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। बता दें कि आज छत्तीसगढ़ से दिनभर में 15 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। वहीं दोपहर को आज छत्तीसगढ़ के मुंगली जिले से 9,बिलासपुर जिले से 2, कांकेर जिले से 1 मरीज मिलने की पुष्टि हुई थी। अब प्रद्रेश में एक्टिव केस 301 हो गई है।
83 मरीज स्वस्थ हुए : दुर्ग 10, कोरबा 29, बालोद 10, सूरजपुर, कवर्धा और रायपुर 7-7, जांजगीर 5, बलौदाबाजार 4, गरियाबंद, बिलासपुर, राजनांदगांव और कोरिया 1-1
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद