करीब 165 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाओं और घनघोर बारिश के साथ
चक्रवाती तूफान बुधवार की शाम सुंदरवन डेल्टा क्षेत्र और दक्षिणी बंगाल के
छह जिलों में प्रवेश कर गया। पश्चिम बंगाल के साथ ओडिशा में व्यापक तौर पर
बचाव के इंतजाम किये गये हैं , हालांकि ओडिशा में किसी जनहानि की रिपोर्ट
नहीं है।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद