छत्तीसगढ़ में दो नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 285

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, यहां रोजाना दर्जनों कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो रही है। इसी बीच बिलासपुर और बलौदाबाजार में 1—1 नए कोरोना मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में कुल एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 285 हो गई है। बता दें कि प्रदेश में आज कुल तीन कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें बिलासपुर, जगदलपुर और बलौदाबाजार में 1-1 मरीज हैं।

Read More: RAIPUR : नई भर्ती, पदोन्नति, वेतन वृद्धि पर छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला, ट्रांसफर, वाहनों की खरीदी और विदेश यात्रा पर लगाई रोक

गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक कोरोना के 57479 संभावित मरीजों की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 55539 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। शेष 1580 सैंपलों की जांच जारी है। जबकि अब तक 79 मरीजों को रिकवर कर घर भेज दिया गया है और 285 मरीजों का उपचार जारी है।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form