छत्तीसगढ़ में मिला एक और कोरोना मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 42

रायपुर: कोरोना मुक्ति की ओर छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। इसी बीच खबर आ रही है कि प्रदेश के मुंगेली इलाके में 1 और नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 42 हो गई है।

Read More: CHHATTISGARH : ये जिले रेड जोन में आ सकते हैं, कोरोना मरीजों के आधार पर जल्द फैसला ले सकती है सरकार

मिली जानकारी के अनुसार अब छत्तीसगढ़ के मुंगेली इलाके से कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है। इससे पहले आज राजनांदगांव से 4 और कोरोबा से एक नए मरीज की पुष्टि हुई थी। इसके साथ ही प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 101 पहुंच गई है। जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 42 हो गई है।

Read More: BREAKING: प्रदेश में मिले 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज ,अब संक्रमितों की संख्या हुई 41

गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक कोरोना के 39010 संभावित मरीजों की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 36586 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्रदेश में अब तक 101 की पॉजिटिव केस सामने आए हैं। शेष 2324 सैंपलों की जांच जारी है। जबकि अब तक 59 मरीजों को रिकवर कर घर भेज दिया गया है और 42 मरीजों का उपचार जारी है।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form