BREAKING: प्रदेश में मिले 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज ,अब संक्रमितों की संख्या हुई 41

रायपुर । छत्तीगढ़ में कोरोना का असर लगातार बढ़ते ही जा रहा है। बता दे की राजनांदगाव में 4 कोरोना पॉजिटिव और कोरबा जिले में1 मरीज पॉजिटिव मिला है। अब प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 100 हो गई है। वहीं एक्टिव केस की संख्या 41 हो गया है।
बता दे की अब छत्तीसगढ़ प्रदेश में कोरोना सक्रमितो की संख्या तिहाई हो गयी है जिसमे से 59 मरीज़ ठीक होकर अपने घर लौट चुके है | साथ ही 36 मरीज़ो का इलाज एम्स अस्पताल रायपुर में ज़ारी है, शेष नए मिले 5 मरीज़ो को देर रात एम्स अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी में प्रशसान लग चूका है|

COVID-19 Update: Five New positive cases found in Rajnandgaon (04) and Korba (01).



गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक कोरोना के 36606 संभावित मरीजों की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 34656 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। शेष 1857 सैंपलों की जांच जारी है। वहीं आज नए मरीज की पुष्टि होने के बाद प्रदेश में अब पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 100 हो गया हैं। जबकि अब तक 59 मरीजों को रिकवर कर घर भेज दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form