नई दिल्ली। बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन होगा. कल सुबह 8 बजे से 9 बजे के बीच पीएम मोदी संबोधित करेंगे. लॉकडाउन-3 के बाद पीएम मोदी का ये पहला संबोधन होगा. उम्मीद की जा रही है कि अपने संबोधन के दौरान वे लॉकडाउन से जुड़ी बातें सामने रख सकते हैं।
यह भी पढ़ें - Nokia ला सकता है पहला इन डिस्प्ले कैमरा वाला फोन
बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर प्रार्थना समारोह को लाइव दिखाया जाएगा. ये समारोह पवित्र गार्डन लुम्बिनी, नेपाल, महाबोधि मंदिर, बोधगया, भारत, मूलगंध कुटी विहार, सारनाथ, भारत, परिनिर्वाण स्तूप, कुशीनगर, भारत, अनुराधापुरा स्तूप परिसर, श्रीलंका, बौधनाथ, स्वयंंभू, नमो स्तूप, नेपाल के दूसरे लोकप्रिय बौद्ध स्थल पर किया जाएगा.
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद