रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आ रही है मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर प्रशासन की लापरवाही से एक बुज़ुर्ग की जान चली गई. कोरिया ज़िले के चिरमिरी में रहने वाले निलेश मिश्रा अपने 78 वर्ष के पिता केशव मिश्रा को लेकर मध्य प्रदेश के उमरिया से बिलासपुर जा रहे थे. अचानक केशव मिश्रा की तबीयत बिगड़ जाने की वजह से उन्हें उनके बेटे निलेश मिश्रा ने कोरिया जिले के अस्पताल की ओर रवाना हुए.
बता दे की कोरिया ज़िले के मनेंद्रगढ़ के घुटरीटोला के पास मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ बॉर्डर में पुलिस ने जांच के नाम पर उन्हें रोक लिया. पास दिखाने के बाद भी पुलिस नहीं मानी. परिवार का आरोप है की काफ़ी मिन्नतों के बाद भी पुलिस प्रक्रिया में देरी करती रही. कोरिया ज़िले में प्रवेश करने की इजाज़त देने की बजाय दूसरा रास्ता सुझाती रही. पुलिस कहती रही कि बिलासपुर जाने का रास्ता मध्य प्रदेश से होकर भी है. लेकिन पुलिस ये भूल गई की तबीयत में थोड़ी सुधार के लिए केशव मिश्रा को नज़दीकी अस्पताल की ज़रूरत थी.उनके बेटे जब उनके पास पहुंचे तो पिता ने कहा मेरी हालात बताओ और मेरी तरफ़ से आग्रह करो. ऐसा करने पर पुलिस मान जाएगी. बेटे ने अपने पिता की जान बचाने के लिए हर प्रयास किया. हाथ जोड़, प्रशाशन के सामने गिड़गिड़ाए और पैर पकड़ने तक की बात कही, लेकिन उनकी किसी ने एक न सुनी. प्रक्रिया में प्रशासन ने इतनी देर कर दी कि मौक़े पर ही केशव मिश्रा की मौत हो गई. परिवार का यह भी आरोप है कि बॉर्डर पर बैठे लोगों ने कह दिया उन्हें ई-पास देखने नहीं आता है.
पढ़ें - पूर्व राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियन मनमीत का 58 वर्ष की उम्र में निधन
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद