सारंगढ़। क्वारंटाइन पर रहे मजदूर ने फांसी लगाकर
आत्महत्या कर ली है। मृतक श्रमिक बीते दिनों तेलंगाना से वापस लौटा था ।
मृतक पिछले तीन दिनों से किसी से बात नहीं कर रहा था।
मजदूर ने किस वजह से
फांसी लगाई है,इस बारे में जानकारी नहीं लग पाई है। मृतक मजदूर अमलीपाली
गांव के रहने वाला है , जिसके शव को उसके गृहग्राम पहुंचाने की कवायद अब की
जा रही है।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद