17 मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए...

29 मई 2020 । छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर बुरी खबर है,राज्य में 12 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 314 हो गए हैं।

आज राज्य में कुल रायपुर एम्स से जिला कबीरधाम के 05, बलौदाबाजार के 02 व गरियाबंद के 03 वहीं कोविड अस्पताल, माना रायपुर से जांजगीर-चांपा के 05 व कोविड अस्पताल बिलासपुर से बिलासपुर जिला के 02 कोरोना से पीड़ित मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए।


राज्य में आज 16 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिनमें जिला कबीरधाम से 06, बिलासपुर व रायपुर से 02-02 एवं दुर्ग, महासमुंद, बलरामपुर, धमतरी,कोरबा व जगदलपुर से 01-01 मरीज मिले है। आज रायपुर में पाए गए 01 धनात्मक प्रकरण पूर्व से ही निजी अस्पताल में भर्ती मरीज था, जिसकी मृत्यु के उपरांत कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटीव पाइ गई। आज पाए गए मरीजों की भर्ती प्रक्रिया जारी है। (वहीं
विगत रात्रि जिला मुंगेली से 01 कोरोना पॉजिटीव मरीज की पहचान की गई थी)

Post a Comment

0 Comments

Contact Form