छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ काम करने के निर्देश मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क निर्माण कार्य फिर से शुरू कर दिया गया है। निर्माण कार्य के शुरू होने से स्थानीय लोगों को काम के साथ बड़ी राहत मिली है। निर्माण कार्य में लगे सभी श्रमिक मूलतः कबीरधाम जिले के निवासी है और यहां के वनांचल क्षेत्र में रहने वाले है।
◆ ममता बनर्जी बोलीं- अम्फान तूफान से बंगाल में 72 लोगों की मौत, पीएम मोदी करें राज्य का दौरा
सड़क बन जाने से लोगों को आवागमन की सुचारू सुविधा भी मिलने लगेगी। कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने निर्माण एजेंसी को कोरोना वायरस की रोकथाम और संक्रमण से बचाव के लिए जारी निर्देशों के तहत सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कार्य कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सड़क निर्माण कार्य का अवलोकन कर शीघ्र कार्य पूरा करने कहा है।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद