BEMETARA : साजा युवा मोर्चा के पूर्व मंडल अध्यक्ष आयुष शर्मा के खिलाफ थाने में हुआ एफआईआर दर्ज..

◾️फोन पर आपत्तिजनक गाली के साथ जान की धमकी का आरोप, मामला थाने में दर्ज
◽️लोधी- खपरी के बादल सिंह ने लगाया साजा के आयुष शर्मा पर गम्भीर आरोप

बेमेतरा, अमन ताम्रकार । जिले व साजा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लोधी खपरी के रहवासी बादल सिंह लोधी के द्वारा कल सोमवार को साजा थाना में एक एफआईआर दर्ज करवाई गई है।
जिसमे साजा के आयुष शर्मा पिता मूलचंद शर्मा पर गम्भीर आरोप सामने आ रहे है। बतौर बादल सिंह लोधी के द्वारा बताया गया कि कल रात में आयुष शर्मा के द्वारा 9 बजकर 53 मिनट में फोन लगाकर मेरे साथ गाली गलौच व जान से मारने की धमकी दी। जबकि मेरे द्वारा मना भी किया गया उसके बावजूद भी मेरे साथ अश्लीलता पूर्व गाली गलौच किया गया। अतः मैने साजा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया।
वही साजा थाने में 294 व 506 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही करने की बात कही गई। जिस पर साजा थाना प्रभारी हरिप्रसाद पांडेय द्वारा बताया गया कि बादल सिंह लोधी के द्वारा फोन पर आपत्तिजनक गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी देने को लेकर एफआईआर किया गया है वही दूसरे पक्ष पर आयूष शर्मा के द्वारा आवेदन दिया गया। जिसे साजा पुलिस ने स्वीकार कर मामले की उचित जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है।
जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी। वही इस सम्बंध में दूसरे पक्ष आयुष शर्मा से किसी कारणवश बात नही हो पाई तो समाचार में उनका पक्ष नहि मिल पाया। ज्ञात हो कि फोन पर गाली गलौच व धमकी देने का आरोप लगने वाले आयुष शर्मा साजा के मूलचंद शर्मा के पुत्र है। आयुष शर्मा के ऊपर पूर्व में तहसील आफिस का गेट तोड़ने का रिपोर्ट भी पुलिस थाने में दर्ज है।

"हर प्रसाद पाण्डेय ने बताया कि लोधी खपरी निवासी बादल सिंह लोधी ने आयुष शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है आपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है आगे जांच करने के बाद आगे कि कार्यवाही किया जायेगा"
- साजा थाना प्रभारी

Post a Comment

0 Comments

Contact Form